रिपोर्ट:मोनी शर्मा
टीवी की बीमारी से जूझ रहे सोनपाल के इलाज के लिए पूरा खर्चा वहन करेंगे एवं दोनों बच्चों की पढ़ाई का भी खर्चा वहन करेंगे।
जिसका कोई नहीं उसके लिए समाजसेवी हरिशरण बाजपेई खड़े है।
निराश्रित कटिया टोला के रहने वाले सोनपाल को आर्थिक सहायता देकर की मदद।
सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए पूरी की औपचारिकता।
आदर्श दिव्यांग कल्याण संस्थान के संरक्षक हरिशरण बाजपेई ने सोनपाल के दोनों बच्चों को आजीवन शिक्षा देने की कही बात।
शाहजहांपुर आदर्श दिव्यांग कल्याण संस्थान के संरक्षक हरिशरण बाजपेई एक बार फिर देवदूत के अवतार में नजर आए।गरीबी की मार एवं बीमारी से जूझ रहे सोनपाल के परिवार को आर्थिक सहायता देकर की मदद और सरकारी योजनाओं में उपेक्षा का दंश झेल रहे निराश्रित सोनपाल को राशन और कपड़ा घरेलू उपयोग की खाद्य वस्तुएं देकर।उनके पेंशन से संबंधित आवश्यक कागजात लेकर अति शीघ्र पेंशन लाभ दिलाने का भरोसा दिलाया।साथ ही गरीब और ऐसी महिलाएं जिनके घर में कोई कमाने वाला नही है।आर्थिक सहायता पाकर प्रसन्न दिखाई पड़े।जैसा कि विदित है जनपद के प्रमुख समाज सेवी हरिशरण बाजपेई आए दिन गरीब असहाय उपेक्षित निराश्रित लोगों के बीच जाकर उनकी आर्थिक सहायता करते रहते है।साथ ही आदर्श दिव्यांग कल्याण संस्थान के संरक्षक के रूप में भी अपनी भूमिका का निर्वहन लंबे समय से करते आ रहे हैं।समाजद के तथा कथित धन्ना सेठों को भी हरिशरण बाजपेई से कुछ सीख अवश्य लेनी चाहिए।जो हर समय गरीबों की भलाई के लिए तत्पर रहते हैं।