** संवाददाता:- मोहम्मद फैज़ान,बिजनौर। जानकारी के अनुसार कोतवाल अमरपाल शर्मा ने बताया कि रविवार की सुबह पुलिस अंबेहटा बाईपास पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान सामने से एक बिना नम्बर प्लेट बाइक पर तीन व्यक्ति आते दिखायी दिये। बताया कि बाइक पर नंबर प्लेट न होने की वजह से पुलिस को शक हुआ तो पुलिस टीम ने बाइक सवारों को रूकने का इशारा किया, लेकिन बाइक सवार व्यक्तियों ने अचानक से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी गयी और बाइक अंबेहटा की तरफ दौड़ा दी।पीछा करने पर बदमाशों की बाइक अंबेहटा कब्रिस्तान के पास फिसल कर गिर गई। बताया कि पुलिस टीम जैसे ही बदमाशोें को पकड़ने के लिये नजदीक पहुंची तो बदमाशों ने पुनः जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी । जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को बाएं पैर में गोली लगी है। जिसे पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि इसके अन्य दो साथी घने कोहरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे ।पकड़े गए बदमाश की पहचान फैजान पुत्र नवाब निवासी नवाजपुर थाना नकुड़ के रूप में हुई है। मुठभेड के दौरान टांग में गोली लगने से घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से एक तमंचा, तीन खोखे, तीन कारतूस व बिना नम्बर की एक बाइक बरामद की है।उक्त बदमाश गांव टिडौली में दो दिन पूर्व गोली मारकर एक महिला को घायल कर देने व मारपीट के अभियोग का वांछित अभियुक्त है । गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । फरार अभियुक्तों की तलाश हेतु काम्बिंग की जा रही है ।