गोरखपुर।भाजपा अनुसूचित मोर्चा गोरखपुर की बैठक बेनीगंज कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई तथा संचालन जिलाध्यक्ष हरिकेश पासवान ने किया।
बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग मझवार ने पार्टी द्वारा निर्देशित आगामी कार्यक्रमों को गति प्रदान करने संबंधी जानकारी को साझा किया।बैठक में आगामी कार्यक्रम क्रमशः अनुसूचित जाति छात्रावास संपर्क एवं युवा संवाद कार्यक्रम, बस्ती संपर्क एवं संवाद तथा दलित सम्मेलन जैसे विषयों पर चर्चा हुई।


07 फरवरी को रमाबाई अंबेडकर जयंती व 24 फरवरी को संत रविदास जयंती को जिला/मंडल स्तर पर मनाया जाना है। इसके लिए जिला स्तर पर छात्रावास में रह रहे छात्रों के बीच पुष्पांजलि कार्यक्रम के साथ उनसे संपर्क के समय उनकी समस्याओं को सूचीबद्ध कर मा. सांसद/विधायक/शासन स्तर पर समाधान कराने का प्रयास करना है।उनसे बाबा साहेब के पंच तीर्थ के निर्माण के विषय में बताना है।बस्ती संपर्क के समय लाभार्थियों से संपर्क कर चौपाल बैठक के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार की गरीब व अनुसूचित जाति कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना है।
इसके साथ ही आगामी माह में दो दलित सम्मेलन क्रमशः नागपुर व आगरा में आयोजित किया जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से महानगर महामंत्री ओमप्रकाश शर्मा उपाध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी ‘जीतू’ मोर्चा क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकर संजीव पासवान अनिल कुमार अखिलेश आर्या महानगर मीडिया प्रभारी इं. बृजमोहन अनिल कनौजिया संदीप मझवार मोर्चा मंडल अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
भवदीय
इं बृजमोहन (महानगर मीडिया प्रभारी)
भाजपा अनुसूचित मोर्चा गोरखपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *