.

हरदोई: मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार भारत सरकार की महात्वाकांक्षी पं0 दीनदयाल ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत प्रत्येक विकास खण्ड पर रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। उन्होने अवगत कराया कि

12 फरवरी को आईटीआई पिहानी,
13 को आईटीआई बिलग्राम,
14 को आईटीआई हरदोई व आईटीआई अतरौली,
15 को विरेन्द्र सिंह आईटीआई कुरसठ,
16 को मुन्ना लाल आईटीआई मल्लावां,
17 को सुभाष चन्द्र बोस आईटीआई हरपालपुर,
19 को आईटीआई सवायजपुर,
20 को ब्लाक हरियावां,
21 को बावन,
22 को टोडरपुर,
23 को शाहाबाद,
24 बेचेलाल आईटीआई कछौना,
26 ब्लाक बेहन्दर,
27 सण्डीला,
28 सीवीजी इंटर कालेज बेनीगंज तथा
29 फरवरी को मॉ जसोदा आईटीआई अहिरोरी,
01 मार्च ज्ञानदीप आईटीआई टड़ियावां और
02 मार्च 2024 को ब्लाक साण्डी परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा।

सीडीओ ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिये है कि ब्लाक स्तर पर आयोजित होने वाले मेले में सफाई तथा अन्य व्यवस्थायें कराते हुए मेले में प्रतिभाग करने वाले विभागों का अपेक्षित सहयोग करते हुए मेले की सफलता सुनिश्चित करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *