संवाददाता:- मोहम्मद फैज़ान,

अफजलगढ़ । नगर के मौहल्ला बेगम सराय में स्थित बस स्टैंड पर शॉट सर्किट की वजह से विशाल लस्सी दुकान में लगीं भयंकर आग। आग लगने के दौरान देखते ही देखते ऊंची ऊंची लपटें उठने लगी। आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर हुआ खाक। अग्निशमन विभाग की टीम ने बा मुश्किल आग पर पाया काबू। पीड़ित ने तहसील प्रशासन से मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई। गौरतलब है कि नगर के मोहल्ला मुमताज हुसैन निवासी विशाल अहमद पुत्र हासिम ने मोहल्ला बेगम सराय में स्थित बस स्टैंड पर कई वर्षो से विशाल लस्सी के नाम से एक दुकान कर रखी थी। रविवार की देर रात विशाल अहमद का बड़ा भाई बिलाल अहमद नौकर की मदद से दुकान बन्द कर अपने घर चला गया था। विशाल अहमद दो दिनों से अपने पूरे परिवार के साथ देहरादून उत्तराखंड में अपनी रिश्तेदारी में एक शादी समारोह में शामिल होने गया हुआ था।

सोमवार की सुबह शॉट सर्किट की वजह से अचानक लस्सी की दुकान में भयंकर आग लगने शुरू हो गई इस दौरान दुकान में रखा बड़ा फ्रिज,छोटा फ्रिज, पंखे,एलईडी कैमरे,कुर्सियां मेज़, सहित आदि सामान जलकर राख हो गया। लस्सी दुकान में आग लगने से पीड़ित का लगभग दस लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस दौरान सभासद डॉ शाहिद हुसैन, समाजसेवी शेख मोहम्मद जैद, सभासद रिजवान हसन,कसीम कुरैशी ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी। लस्सी दुकान में लगी आग की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सीओ अर्चना सिंह,कोतवाल राजकुमार सरोज,क्राइम इंस्पेक्टर राजेश चौहान,कस्बा इंचार्ज सुमित राठी व चेयरपर्सन पति जावेद विकार ने अपने भाईयों के साथ नगर पालिका की टीम को पानी के टैंकरों के साथ बुलाकर आग को बुझाने का प्रयास करने लगे आग दुकान में भंयकर रूप लेने लगी और लगातार पानी डालने की वजह से दुकान में लगी भंयकर आग पर काबू पाया गया। वही अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और बामुश्किल आग पर पाया काबू। नगरवासी हसीन कुरैशी,रिजवान अंसारी, जुबैर अहमद, निशांत कुमार ,शेख इस्माइल हिंदुस्तानी आदि ने अफजलगढ़ में फायर ब्रिगेड स्टेशन बनवाने की डीएम बिजनौर से मांग की है कि अफजलगढ़ में एक फायर ब्रिगेड स्टेशन होना चाहिए अफजलगढ़ क्षेत्र के आसपास के गांवों में आग लगने से लोगों का काफी नुकसान हो जाता है अगर फायर ब्रिगेड स्टेशन अफजलगढ़ में होता तो आग पर जल्दी काबू पाया जा सकता था उन्होंने डीएम बिजनौर से फायर ब्रिगेड स्टेशन बनवाने की मांग की है। उधर लेखपाल प्रमोद कुमार ने बताया कि शीघ्र ही तहसील प्रशासन को रिपोर्ट भेजकर पीड़ित को मुआवजा दिलाने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *