MD news//update

हरदोई। माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा में प्रवेश पत्र में त्रुटि होने के बावजूद विद्यार्थी को परीक्षा से वंचित नहीं किया जाएगा। केंद्र व्यवस्थापक विद्यार्थियों के मूल विद्यालय के प्रधानाचार्य से सहमति पत्र प्राप्त कर विद्यार्थी को परीक्षा में शामिल कराएंगे।माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्रों का वितरण सोमवार को जीआईसी परिसर से वितरण शुरू किया गया। विद्यालय सभी प्रवेश पत्राें का नामावली से मिलान कर विद्यार्थियों को वितरित करेंगे। सोमवार को जीआईसी में प्रवेश पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं लेने के लिए शिक्षकों की भीड़ रही। शिक्षकों ने सामग्री प्राप्त कर उसका मिलान किया।प्रवेश पत्र के वितरण में विद्यार्थियों को समस्या न आए इसके लिए सभी प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया है। इस बार जिले के 96 हजार विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। विद्यार्थियों का डाटा ऑनलाइन व्यवस्थित करने के लिए बोर्ड की ओर से कई बार प्रधानाचार्यों को मौका दिया गया है, ताकि विद्यार्थियों के विवरण में कोई त्रुटि न रहे।जिला विद्यालय निरीक्षक बाल मुकुंद प्रसाद ने बताया कि प्रवेश पत्र में अगर कोई विसंगति है, तो केंद्र व्यवस्थापक को अधिकार है कि वह विद्यार्थी के मूल विद्यालय के प्रधानाचार्य से सहमति लेकर उसको परीक्षा में शामिल करा सकता है। उन्होंने बताया कि प्रवेश पत्र में त्रुटि के कारण कोई भी विद्यार्थी परीक्षा से वंचित नहीं किया जाएगाl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *