महराजगंज:स्थानीय सरस्वती देवी महिला पी.जी.कॉलेज,टिकुलहियां निचलौल में स्नातक 2023 में उत्तीर्ण छात्राओं में स्मार्ट फोन का वितरण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप मे सिसवा विधानसभा के क्षेत्रीय विधायक माननीय श्री प्रेम सागर पटेल व विशिष्ट अतिथि के रूप में उप जिलाधिकारी निचलौल श्री मुकेश कुमार सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक श्री प्रेम सागर पटेल ने कहा कि मोदी योगी सरकार ने आज के युवाओं को आधुनिक तकनीकी से सशक्त बनाने हेतु स्मार्टफोन योजना लागू किया। हमे विश्वास है कि छात्राओं के उच्च शिक्षा में स्मार्टफोन मिल का पत्थर साबित होगा।

प्रबंध निदेशक पवन दूबे ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। स्मार्टफोन प्राप्त करने वाली छात्राओं में प्रमुख रूप से शिल्पा मद्धेशिया,विजयमाला मिश्र, प्रतिमा पांडेय, सोनम चौहान, आकांक्षा पटेल, आयुषी जायसवाल,पूनम पासवान,रिंकी तिवारी, साधना कन्नौजिया, प्रियंका मद्धेशिया, राबिया खातून,शोभा तिवारी, ख़ुशनम खातून,ऊषा चौहान, सोनम मद्धेशिया,काजल पटेल,निधि मौर्य, अनुराधा पटेल सहित कुल 217 छात्राएं सम्मिलित रही।

कार्यक्रम का संचालन श्री अशोक तिवारी ने किया जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य श्री श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के उप-प्राचार्य/नोडल अधिकारी सत्येन्द्र गुप्ता,अमृता मिश्रा,डॉ.राजू कुमार,डॉ.अरुण कुमार,डिंपल पटेल,प्रदीप द्विवेदी,साक्षी तिवारी, रामकेस चौधरी,वदना तिवारी,अरविंद चौहान,मानवेन्द्र तिवारी,अनिरुद्ध शर्मा,जूही पटेल,मंजेश शर्मा व रुक्मिणी श्रीवास्तव के अलावा डी.एल.एड की प्रशिक्षु उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed