विधायक ओम कुमार के समक्ष तीन सभासदों ने भाजपा ज्वाइन की
आसिफ रईस
स्योहारा बिजनौर । आज भाजपा की नीतियों को देखते हुए सभासद हुए भाजपा में शामिल सत्येंद्र सैनी वार्ड नंबर 25 जयप्रकाश वार्ड नंबर 3 आदेश सैनी वार्ड नंबर 18 वह एक अल्पसंख्यक समाज से ताहिर ने भाजपा की सदस्यतली विनोद तोमर बताया कि तीसरी बार भी भाजपा की ही पूर्ण रूप से सरकार बनेगी व योगी सरकार की भी तारीफ करते हुए उन्हें कई उपलब्धि बताएं नगर के मंडल अध्यक्ष रहे मनोज भटनागर पूर्व मंडल अध्यक्ष नेपाल सिंह सभासद अकरम अल्वी नीतू जोशी सभासद विनोद तोमर आदि करता मौजूद रहे।