सनबीम स्कूल सारनाथ में 12वीं के छात्र छात्राओं का ‘पहला विदाई समारोह-आरम्भ’ का भव्य आयोजन संपन्न

रोहित सेठ

शनिवार दिनांक 17 फरवरी 2024 को सनबीम स्कूल सारनाथ में कक्षा बारह के छात्र-छात्राओं की विदाई का समारोह ‘ प्रारम्भ ‘ आयोजित किया गया।इसके अंतर्गत कक्षा बारह के छात्र -छात्राओं ने विद्यालय में बिताये समय के स्मरणीय पलों को साझा किया तथा विद्यालय प्रबंधन एवं अध्यापक गण को उनके मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह में चार चाँद लगा दिए ।विदाई के अवसर पर छात्र -छात्राएँ बहुत भावुक हो गए।
कक्षा बारह के छात्रों की प्रतिभा और प्रदर्शन के आधार पर विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत कई विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।इस श्रृंखला में श्रेयांशी मिश्रा को लता मंगेशकर पुरस्कार, अनुप्रिया सिंह को डॉ० रामानुजन पुरस्कार, विनय कुमार को स्टीफेन हॉकिन्स पुरस्कार, प्रथमेश शाश्वत को सबीरा मर्चेंट पुरस्कार, रोहन गर्ग को सैम मानेकशॉ पुरस्कार, अमन यादव को मार्टिन लूथर पुरस्कार, अंश प्रताप यादव को मोस्ट इन्वॉल्ड स्टूडेंट पुरस्कार ,अरुंधति सिंह को स्टूडेंट ऑफ द ईयर पुरस्कार , अश्वित कुमार भटनागर को मिस्टर फेयरवेल एवं गार्गी त्रिपाठी को मिस फेयरवेल पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर सनबीम शिक्षण समूह के चेयर पर्सन डॉ०दीपक मधोक, डायरेक्टर भारती मधोक, ऑनरेरी डायरेक्टर हर्ष मधोक ,डिप्टी डायरेक्टर अमृता बर्मन, सनबीम स्कूल वरुणा की प्रधानाचार्या डॉ०अनुपमा मिश्रा भी उपस्थित थीं।
सनबीम शिक्षण समूह के चेयर पर्सन डॉ० दीपक मधोक ने छात्रों को उनकी परीक्षाओं की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निरन्तर प्रयास ,परिश्रम और अनुशासन से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है।डायरेक्टर भारती मधोक महोदया ने छात्रों को धैर्य और लगन के साथ मेहनत करते हुए बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएँ दीं।ऑनरेरी डायरेक्ट हर्ष मधोक ने परीक्षाओं में उत्तम प्रदर्शन एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।डिप्टी डायरेक्टर अमृता बर्मन ने छात्रों को सर्वोत्तम प्रदर्शन के लिए प्रेरित करते हुए जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करते हुए विद्यालय का नाम रोशन करने की शुभकामनाएँ दीं।सनबीम स्कूल वरुणा की प्रधानाचार्या डॉ० अनुपमा मिश्रा ने छात्रों को एकाग्र चित्तता के साथ जीवन की सभी परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन की शुभकामनाएँ दीं।विद्यालय की उप प्रधानचार्या सुश्री आरती ने छात्रों को विद्यालय की गरिमा को बनाए रखने की शपथ दिलाई तथा उज्ज्वल भविष्य एवं सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएँ दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *