रिपोर्ट:गुरदीप सिंह
–
औरैया। भारतीय जनता पार्टी पार्टी के इटावा लोकसभा की प्रबल दावेदार श्रीमती कमलेश कठेरिया अपने समर्थकों के साथ बीजेपी पार्टी की नीतियां जन-जन पहुंचाकर मतदाताओं से जनसंपर्क कर तूफानी दौरा कर अपने पक्ष में प्रयास कर रहे हैं।
श्रीमती कठेरिया को क्षेत्र में मतदाताओं का भी अपार जन समर्थन मिलने के साथ-साथ जगह-जगह स्वागत हो रहा है। हालांकि अभी बीजेपी राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा अभी तक लोकसभा प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है फिर भी बीजेपी पार्टी से टिकट की प्रबल दावेदार श्रीमती कमलेश कठेरिया मतदाताओं को अपने पक्ष में रिझाने का भरपूर प्रयास कर रही हैं। बीते दिनों से श्रीमती कमलेश कठेरिया ने दिबियापुर/कानपुर देहात के सिकंदरा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों का दौरा कर मतदाताओं से जनसंपर्क किया। श्रीमती कठेरिया ने शनिवार को कई ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की नीतियों को जनता के बीच प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक एसी पार्टी है जो निचले तपके के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का काम कर रही है।