पुलिस प्रशासन पूरी तरह  मुस्तैद दिखाई दिया

सहसवान: आज दिनांक 14.4.2022 को भारत रतन बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती का कार्यक्रम फतनपुर टप्पा हवेली डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बड़ी ही धूमधाम के साथ शोभा यात्रा के साथ निकाली गई कार्यक्रम का संचालन कमेटी संचालन कमेटी अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह ने किया मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर लेखराज जाटव पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री भी उपस्थित रहे । संविधान निर्माता के तौर पर प्रसिद्ध बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम के साथ मनाई गई आज बाबा साहेब की जयंती को पूरे देश में लोग मनाते हैं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न से सम्मानित किया जा चुका है उनका पूरा जीवन संघर्षरत रहा है उन्होंने भारत की आजादी के बाद देश के संविधान के निर्माण में अद्भुत पूर्ण योगदान दिया बाबा साहेब ने कमजोर और पिछड़े वर्ग के अधिकारों के लिए पूरा जीवन संघर्ष किया डॉक्टर अंबेडकर सामाजिक नवजागरण के अग्रदूत और समानता मूलक समाज के निर्माणकर्ता थे।अंबेडकर समाज के कमजोर, मजदूर, महिलाओं, यदि को शिक्षा के जरिए सशत बनाना चाहते थे इसी कारण डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती को भारत में समानता दिवस और ज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है बाबा भीमराव अंबेडकर की शोभा यात्रा सैफुल्लागंज, बिसौली बस स्टैंड, बाजार विल्सनगंज, नवादा होते हुए प्रमोद संस्कृत महाविद्यालय के प्रांगण में समाप्त हुई । भाजपा नेता अनुज माहेश्वरी ने शोभा यात्रा में चल रहे लोगों को जलपान कराया। शोभा यात्रा शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण ढंग से पूरी हो सके इसके दृष्टिगत सी.ओ. चंद्रपाल सिंह व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजीव शुक्ला अपने अधीनस्थों के साथ मुस्तैदी से मौजूद रहे। इस मौके पर कप्तान सिंह, सुभाष गौड़, अतुल फौजी,आईपी सिंह,गोपाल चांडक, पुत्तन आजाद,सौरभ बाल्मिकी,आकाश बाल्मिकी,मुन्नालाल, दुर्वेश कुमार, चरन सिंह, हरि ओम, मोरपाल सिंह, प्रवीण कुमार, राजेंद्र सिंह, सोनू सागर, पूर्व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अनुज माहेश्वरी, जयराम, गुलाब सिंह, अवडर शर्मा आदि लोग मौजूद रहे ।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी बदायूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *