एमडी न्यूज़ इंडिया………
दिल्ली स्थित भारत मंडपम में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत टेक्स-2024 का उद्घाटन करने जा रहे हैं। बता दें, कि यह देश में आयोजित होने वाले अब तक के सबसे बड़े वैश्विक कपड़ा कार्यक्रमों में से एक है।भारत टेक्स-2024 का आयोजन सोमवार से गुरुवार तक किया जा रहा है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से रविवार को जारी एक बयान में कहा गया, पीएम के 5एफ विजन से प्रेरणा लेते हुए, इस कार्यक्रम में फाइबर, फैब्रिक और फैशन फोकस के माध्यम से विदेशों तक एक एकीकृत फार्म है, जो संपूर्ण कपड़ा मूल्य श्रृंखला को कवर करता है।पीएम मोदी सोमवार सुबह 10:30 बजे कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि भारत टेक्स कपड़ा क्षेत्र में भारत की शक्ति का प्रदर्शन करेगा और वैश्विक कपड़ा महाशक्ति के रूप में अपनी स्थिति की पुष्टि करेगा।दरअसल, चार दिवसीय कार्यक्रम में 65 से अधिक ज्ञान सत्र होंगे, जिसमें 100 से अधिक वैश्विक पैनलिस्ट इस क्षेत्र से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसमें स्थिरता और गोलाकारता पर समर्पित मंडप भी होंगे। एक ‘इंडी हाट’; भारतीय कपड़ा विरासत, स्थिरता और वैश्विक डिजाइन जैसे विविध विषयों पर फैशन प्रस्तुतियां होंगी।