*ब्यूरो चीफ मोहम्मद अकील लखीमपुर खीरी
- *👉🏻आपको बतादे दे कि ग्राम पंचायत खमरिया पंडित कस्बे का हाल इतना खराब होता जा रहा है कि निकलना भी मुश्किल है
*👉🏻जैसा की आप सभी देख रहे है कि बिना बरसात के नालिया उफनाती हुई नजर आ रही है इस गन्दगी की वजह से लोगो के घरो के अन्दर तक नालियो से कीडे पहुचने लगे है
*👉🏻जिससे बीमारी फैलना का डर बना हुआ है मगर इन सभी बातो से ग्राम प्रधान पर किसी प्रकार का फर्क नही पडता कस्बा वासियो का कहना है कि कई महीने बीत जाते है फिर भी प्रधान देखने तक नही आते
*👉🏻अगर उनसे कहने जाओ तो सुनते भी नही है इस बात से जनता काफी गुस्सा है कुछ लोग तो प्रधान मंत्री स्वच्छता अभियान का मजाक भी बना रहे है
*👉🏻जब की नलियो का पानी अब रोड पर भी चलने लगा है ऑखो देखा हल कल दिनांक 25-2-2024को अध्यापक शिशु पाल वर्मा के घर पर एक छात्र बाइक से आया हुआ था कि अचानक नाली के पानी की वजह से पैर फिसल गया और वह बालक गिर गया जिसकी वजह से उसके पैर मे काफी चोट लग गई उसे तुरंत उपचार के लिए ले जाया गया
*👉🏻जब कि उन रास्तो पर कई विद्यालय भी है जिस पर छोटे छोटे बच्चे उसी गन्दे पानी मे होकर पडने जाते है इन सभी बातो को देखते हुए ग्राम प्रधान व ब्लॉक ईसानगर के उच्च अधिकारियो को इस खबर के माध्यम से अवगत कराया जाता है कि इस सम्सया पर जल्द से जल्द ध्यान दे व इसका निस्तारण करे।