बदायूं। श्रीराम दूत संकट मोचन बालाजी दरबार सम्राट अशोक नगर के तत्वावधान में श्री बालाजी जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया । महंत पुष्पेंद्र पुरी गुरु जी ने सभी भक्तों के साथ मिलकर बालाजी महाराज का भजन पूजन किया । सम्राट अशोक नगर में शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई । जिसमें 50 महिलाएं अपने सिर पर कलश धारण कर शोभायात्रा में शामिल हुई। सातवां हनुमान महायज्ञ के पावन पर्व पर 56 भोग लगाकर बाबा का गुणगान किया। महंत पुष्पेंद्र पूरी ने कमेटी के द्वारा एक भव्य कलश यात्रा निकाली। मुख्य अतिथि के रूप में नगर विधायक महेश चंद्र गुप्ता उपस्थित रहे । जिसको सम्राट अशोक नगर श्री बालाजी दरबार से होते हुए कचहरी रोड, जिला पंचायत के पीछे चित्रांश नगर, गांधी नगर होते हुए सम्राट अशोक नगर दरबार में संपन्न हुई।भव्य कलश यात्रा का शुभारंभ ज्योति मौर्य, सुनीता कश्यप, गीता देवी शर्मा, सुधादेवी, अंजली ग्रोवर, सर्वेश देवी, रानी गुप्ता द्वारा किया गया। प्रेम कुमार प्रजापति, अर्जुन शर्मा, संजीव कुमार सिंह, परमेश्वरी कश्यप, संजू मौर्य, पासू सक्सेना, चेतन, विशेष प्रजापति, सतीश प्रजापति, राजवीर कश्यप विराट, चमन कश्यप, अमित कश्यप, कौशल कुमार कश्यप, पंकज साहू नौबत राम कश्यप आदि भक्तगण बाबा श्री श्याम के जन्मोत्सव में शामिल रहे।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी बदायूं