धर्मेन्द्र कसौधन(ब्यूरो,उत्तर प्रदेश):यू पी के सी एम योगी आदित्यनाथ सरकार की मुफ्त टैबलेट स्मार्टफोन योजना के तहत रविवार को इटावा में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जसवंतनगर के सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव पहुंचे और भाजपा सरकार की इस योजना की तारीफ की। उन्होंने इसे छात्रों के हित में सरकार का सही कदम बताया। शिवलाल सिंह यादव ने कहा कि आज के युग में आत्मनिर्भर बनने के लिए टैबलेट और स्मार्टफोन बहुत जरूरी हो गए हैं। बिना उच्च शिक्षा के बच्चों का भविष्य उज्जवल नहीं हो सकता।
टैबलेट वितरण कार्यक्रम में सरकार के योजनाओं को सराहा
जसवंतनगर के विधायक और प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने रविवार को इटावा के जमुना बाग में स्थित आईटीआई कालेज के 101 छात्र-छात्राओं को टैबलेट का वितरण किया। कार्यक्रम में 96 छात्रों और 5 छात्राओं को सरकार की तरफ से टैबलेट दिए गए।कार्यक्रम के दौरान विधायक शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि युवाओं को अपनी पढ़ाई में टैबलेट से काफी सहायता मिलेगी। वे इनका उपयोग अपने अध्ययन व तकनीकी ज्ञान में करेंगे और दुरुपयोग नहीं करेंगे। सरकार की यह योजना अच्छी है। उन्होंने कहा कि अब जमाना तकनीक और इंटरनेट का है। सरकार को सभी वर्गों को तकनीक से सुसज्जित करने के लिए खुलकर मदद करनी चाहिए।
भाजपा में शामिल होने के सवाल पर जवाब
कार्यक्रम के बाद पत्रकारों के भाजपा में शामिल होने के सवालों से टालते हुए उन्होंने कहा कि संगठन का काम शुरू हो चुका है। बता दें कि भाजपा में जाने की चल रही अटकलों के बीच प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लेते हुए तत्काल प्रभाव से पार्टी के अपनी सभी राष्ट्रीय और प्रांतीय इकाइयों को भंग कर दिया। अब पार्टी के सभी पदाधिकारियों के पद खत्म हो गए हैं।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव की तरफ से शुक्रवार को इसके आदेश जारी कर दिए गए थे। उन्होंने आदेश में कहा कि प्रदेश कार्यकारिणी एवं राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के सभी प्रकोष्ठ अध्यक्ष सहित तत्काल प्रभाव से भंग किए जाते हैं। उन्होंने संपूर्ण प्रवक्ता मंडल को भी भंग कर दिया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस संबंध में नया फैसला लिया जाएगा। इसके बाद ही आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
@धर्मेन्द्र कसौधन(ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश)