सहसवान। राजेंद्र पुत्र रघुवीर ने दिए कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र में अवगत कराया है कि रात्रि 9:00 बजे बीती रात्रि गरीबी में रहकर अपने बच्चों की परवरिश करता है दबंग ब्लैकमेलिंग करने वाला तबरेज पुत्र रफीक निवासी मोहल्ला चौधरी जो अपनी दबंगई एवं रंगदारी मांगने के लिए मेरी दुकान पर शराब के नशे में आया और कहने लगा कि तू अगर दुकान चलाएगा तो मुझे रंगदारी देगा । जबकि मैंने तीन बार मुलजिम तबरेज को लगातार 3 महीने तक रंगदारी दे दी । जब चौथी बार वह रंगदारी मांगने आया तो मुलजिम तबरेज लड़ने झगड़ने के लिए अमादा हो गया और मारपीट करने के लिए लेकिन पीड़ित पक्ष में₹1000 दे दिए पीड़ित राजेंद्र ने कोतवाली पुलिस को घटना की पूरी जानकारी से अवगत कराया और प्रार्थना पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की जिस पर तेजतर्रार प्रभारी निरीक्षक संजीव शुक्ला ने जांच कर कार्रवाई करते हुए मुकदमा पंजीकृत कराते हुए अभियुक्त तबरेज खान को हिरासत में ले लिया!
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी बदायूं