मदरसे में पढ़ने वाले 32 विद्यार्थियों की हुई दस्तारबंदी
आसिफ रईस
बिजनौर सहसपुर आपको बता दें बीती रात बिजनौर के कस्बा सहसपुर के मदरसा मारूफ उल उलूम मे दस्तार ए फजीलत जलसे का आयोजन किया गया मदरसे में पढ़ने वाले 32 विद्यार्थियों की दस्तारबंदी की गई जिसमें प्रथम रहे अमीर हमजा सहित पांच विद्यार्थियों को शिल्ड वा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया बाकी विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट देकर उनकी हौसला अफजाई की गई मुख्य अतिथि रहे शफीक अंसारी वह बाकी उलमाओं ने विद्यार्थियों की कामयाबी के साथ-साथ मुल्क में अमन शांति के लिए दुआएं की और सभी से यह कहा कि अपने बच्चों को जरूर पढ़ाये लिखाये यही बच्चे हमारे आने वाले देश का भविष्य है