बहराइच में मशहूर हुए हकीम उमर खान।
हकीम उमर खान से बहुआयामी समाचार md news संवाददाता अब्दुल मजीद से खास बातचीत हुई।
जिसमे हकीम उमर खान ने बताया मैं लोगों की खिदमत कर सकूं और लोगों को फायदा पहुंचा सकूं, इस पेशे की तरफ से. युनानी इलाज बिल्कुल नुक्सानदेह नहीं होता जैसा कि एलोपैथी में देखते हैं.
हकीम उमर ने बताया कि गरीबी के कारण जो इलाज नही कर सकते है उनका इलाज कम से कम में होगा।
गरीब व्यक्तियों का शुगर और गठिया का इलाज मुफ्त करते है।
बहराइच में युवा हकीमो में तेजी से नाम कमाने वाले उमर हकीम रहे है।
किसी भी मर्ज बीमारी के इलाज के लिए बहराइच के लोग मिल सकते है।
उमर हकीम ने बताया कि जड़ी बूटियों से दावा तैयार की जाती है जिसमे कोई शारीरिक नुकसान नहीं होता है।
पता:-बहराइच नानपारा पुराना बाईपास निकट ए आर मैरिज हाल मिल्लत नगर कॉलोनी।
मो.+91 91250 60316