रिपोर्ट:प्रदीप पाण्डेय
दातागंज बदायूं

दातागंज/बदायूं। भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रभारी राशिद अल्वी और ब्लॉक अध्यक्ष राम किशोर ने अपने साथियों के साथ मिलकर एस डी एम को ज्ञापन देकर अवगत कराया कि तहसील के कर्मचारी किसानों का कोई काम नहीं करते हैं लेखपाल कानूनगो तो किसी किसान का कोई काम बिना घूस के करने को तैयार ही नहीं होते हैं तहसील में भ्रष्टाचार चर्म सीमा पर है कुछ दिन पहले एक लेखपाल का बी डी ओ बायरल हुआ था बीयर की बोतल लेकर रिपोर्ट लगाने का और किसान अपनी खतोनी लेने जाता हैं तो उससे पंद्रह रुपए की जगह पर बीस रुपए मागे जाते हैं ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों की जांच करके उचित कारवाही करे।


क्षेत्र की गौ शालाओं का इतना बुरा हाल है कि गौ माता भूखी प्यासी मर रही है जब सरकार गौ शालाओं को हरा चारा भूसा चोकर आदि का पैसा ग्राम प्रधानों पर सचिवों के माध्यम से गौ माता की परवरिश करने को देती है लेकिन गौ शालाओं के पैसे का बन्दर बाट ग्राम प्रधान और सचिव कर लेते हैं गौ माता भूखी प्यासी ऐसे ही पड़ी रहती हैं इसी गौ शालाओं और ग्राम प्रधानों की जांच कराकर उचित कार्यवाही करे ।


इधर स्वास्थ्य विभाग दातागंज में भी भ्रष्टाचार चर्म सीमा पर है मरीजों को अस्पताल से दवाई न देकर बाहर से पर्चा लिख दिया जाता हैं अगर किसी मरीज का अल्ट्रासाउंड एक्सरे होना है तो उसका भी पर्चा बाहर से लिख दिया जाता हैं और कह देते है कि यहां मशीन खराब है इसकी भी जांच करके उचित कारवाही करे।


2024 में दातागंज क्षेत्र में बाढ़ आई थी जिसमें किसानों की फसल का काफी नुकसान हुआ था।जिसमें किसानों कि फसल का मुआवजा अभी तक नहीं मिला उसको भी दिलाए
जिला प्रभारी राशिद अल्वी तहसील अध्यक्ष राम किशोर सुरेन्द्र सिंह,राम बहादुर ,रामदास रामौतार, नत्थू,किशन नन्हे आदि साथी गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *