रिपोर्ट:प्रदीप पाण्डेय
दातागंज बदायूं

दातागंज क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग की लापरवाही लगातार सामने आ रही है। दातागंज फतेहगंज मार्ग पर बेलाडांडी मोड़ पर मार्ग में गहरे गड्ढे हैं। जिस कारण अक्सर वाहन पलट जाते हैं। मंगलवार की सुबह बेलाडांडी मोड़ पर दो हैवी ट्रक गड्डे में जाते ही पलट गए। दोनों ट्रक के चालक और हेल्पर किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे। मालूम हो कि बेलाडांडी मोड़ पर लंबे अरसे से गड्ढे हो गए हैं। हाल फिलहाल में गंगा स्नान के दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने मोड़ पर स्थित गड्डों में रोड़ा मिट्टी डलवा दिया था।

जबकि मेरठ मुजफ्फरनगर से लखनऊ साइड को जाने वाले हैवी वाहन इसी मार्ग से गुजर रहे हैं। वाहन चालक जब तक कुछ समझ पाते हैं तब तक बेलाडांडी मोड़ पर हुआ गड्ढा हादसे का सबब बन जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार इसकी शिकायत प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग से की जा चुकी है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने बताया कि इस मोड़ पर हमेशा वाहन पलट जाते हैं। वाहन पलटने से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। फिलहाल बेलाडांडी मोड़ हादसे को दावत दे रहा है। शायद प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग दातागंज को मूढ़ा पुल जैसे एक और हादसे का इंतजार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *