रिपोर्ट:मनीष कांत शर्मा

बदायूँ।पुलिस परेड ग्राउंड के सामने (ब्रिज कुटीर) बदायूं। SVH ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन को कंप्यूटर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान को यह सम्मान डिजिटल इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च फॉर प्रोफेशनल एवं हेलो डिजिटल इंडिया द्वारा उत्तर प्रदेश एक्सीलेंस अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया।लखनऊ के होटल ताज महल में आयोजित उत्तर प्रदेश एक्सीलेंस एजुकेशन अवार्ड 2024 के दौरान प्रदान किया गया। कंप्यूटर शिक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका और छात्र-छात्राओं के प्रति प्रतिबद्धता को लेकर मिला।


एस. वी. एच. कंप्यूटर इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर का कहना है कि SVH ग्रुप ऑफ़ एजूकेशन ने शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और समाज में शिक्षा का प्रसार करने की अतुलनीय भूमिका निभाई उसके समर्पण और लगन से न केवल अपने संस्थान को गौरव प्राप्त हुआ बल्कि हमारे जिले और प्रदेश के लिए गर्व की बात है। यह संस्था पुलिस परेड ग्राउंड के सामने (ब्रिज कुटीर) बदायूं में स्थित है। यहां पर कंप्यूटर से संबंधित सभी आधुनिक कोर्स को आसान भाषा और योग्य टीचरों द्वारा शिक्षा प्रदान कराई जाती है| SVH कंप्यूटर एजूकेशन पिछले 11 वर्षों से लगातार कंप्यूटर के क्षेत्र एवं सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित कई अवार्ड से सम्मानित हो चुकी है।
इस अवसर पर हेलो डिजिटल इंडिया के सीईओ और डिजिटल इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च फॉर प्रोफेशनल के सी ई ओ ने कहा SVH एजुकेशन संस्थान के संचालक दिनेश सिंह और अध्यक्ष श्रीमती ईशा मल्होत्रा का योगदान प्रेरणादायक है जिनके प्रयासों से न केवल छात्रों को लाभ हो रहा है बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव भी हो रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने यह ऐलान किया कि अब एस.वी. एच. एजुकेशन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट सभी AI(आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) डाटा एनालिसिस से संबं BH धित कोर्स एवं चैट GPT मशीन लर्निंग कोडिंग सीखो एवं सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट जैसे आधुनिक कोर्स कराएगा और उत्तर प्रदेश में शिक्षा के लिए एक नई दिशा मिलेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *