रिपोर्ट:फैसल ताहिर
शाहजहांपुर।एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स यूनिट मेरठ तथा यूनिट बरेली व थाना कटरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे करीब 03 करोड 20 लाख रु0 कीमत की अवैध 03 किलो 200 ग्राम की फाइन क्वालिटी अफीम), एक गाडी बैगानार व एक अदद मोबाइल के साथ दो अन्तर्राज्यीय अवैध मादक पदार्थ तस्करों को किया गिरफ्तार ।
उत्तर प्रदेश शासन की अपराध के प्रति जीरो टॉलरेन्स की मंशा एवं वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशों के अनुरुप जनपद शाहजहांपुर मे अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही जारी है। उक्त क्रम में ही दिनांक 02.03.2024 को एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स यूनिट मेरठ तथा यूनिट बरेली व थाना कटरा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही मे दो अन्तर्राज्यीय अफीम तस्करों को चैकिंग के दौरान खैरपुर चौराहा थाना कटरा क्षेत्रान्तर्गत गिरफ्तार किया गया है ।
संयुक्त पुलिस टीम को विश्वस्त सूत्रो से सूचना प्राप्त हुई थी कि जनपद शाहजहाँपुर के रहने वाले कुछ व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ अफीम की तस्करी में सलिप्त हैं जो जनपद व आस पास के जनपदों में जाकर अफीम की तस्करी कर भौतिक व आर्थिक लाभ कमा रहे हैं अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार श्री मनोज कुमार अवस्थी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं श्री प्रयांक जैन क्षेत्राधिकारी तिलहर के निकट पर्यवेक्षण में पुलिस टीम उक्त मादक पदार्थ तस्करों की मूवमेन्ट पर नजर रखे थी उक्त तस्करों का मूवमेन्ट कटरा जलालाबाद रोड के बीच में मिला जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा खैरपुर चौराहे पर नाकाबंदी गाड़ाबंदी की गयी तो दो अफीम तस्करों को 03 किलो 200 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार करने में महत्पूर्ण सफलता प्राप्त हुई है । गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगणो के विरुद्ध थाना कटरा पर N.D.P.S के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगण का नाम/पताः
- मोहम्मद नौमान पुत्र मुख्तयार अली निवासी कस्बा काँठ, थाना काँठ, जनपद शाहजहाँपुर ।
- मोहम्मद अफनान पुत्र स्व0 निशार अहमद निवासी कस्बा काँठ, थाना काँठ, जनपद शाहजहाँपुर ।
गिरफ्तार का स्थान/समयः–
कटरा चौराहा दिनांक 02.03.2024 समय करीब 18.00 बजे ।
पंजीकृत अभियोग का विवरणः
मु0अ0सं0 104/2024 धारा 8/18/37/60 N.D.P.S ACT थाना कटरा, जिला शाहजहांपुर ।
बरामदगी का विवरणः
- अवैध अफीम करीब 03 किलो 200 ग्राम (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे कीमत करीब 03 करोड 20 लाख रुपये)
- 200/- रुपये नगद
- एक कार बैगानार
- एक अदद मोबाईल
पूछताछ का संक्षिप्त विवरणः– अभियुक्तगण ने पूछताछ पर संयुक्त रुप से बताया गया कि साहब यह अवैध अफीम हम झारखण्ड के व्यक्ति से लेकर आये थे हम पहले भी कई बार झारखण्ड के व्यक्ति से अफीम लेकर अवैध सप्लाई कर चुका है लेकिन कभी पुलिस द्वारा पकड़ा नही गये और अफीम लाकर अपनी गाड़ी बैगनार नं0 UP 80 AW 3292 से दिल्ली एनसीआर की पार्टीओं को अपने क्षेत्रों में बुलाकर अवैध रुप से अपने तरीके से सप्लाई करते हैं जब झारखण्ड की पार्टी के बारे में पूछा गया तो बताया कि साहब नौमान का भाई फैजान जो वर्तमान में शाहजहाँपुर जिला कारागार में करीब 6-7 महिने से बन्द है नौमान के भाई ने ही झारखण्ड के व्यक्ति से मिलवाया था जो आकर हमे अफीम देते है पर हम उसे नहीं जानते है ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
(एएनटीएफ यूनिट मेरठ)
- उप निरीक्षक श्री तनुज सिरोही
- मु0आ0 मनीष कुमार
- हे0का0 249 विपिन कुमार
- हे0का0 अमित कुमार
- का0 सोनू भाटी
- का0 प्रियंक यादव (थाना कटरा)
- उ0नि0 श्री इतेश तोमर
- हे0का0 229 आरजू खां
- का0 2754 राहुल पाल
(एएनटीएफ यूनिट बरेली)
- उ0नि0 श्री विकास यादव
- का0 सौरभ चौधरी
- का0 रसविन्द्र चौधरी