रिपोर्ट:रोहित सेठ
🔵चालू वित्त वर्ष के बचे सभी टेंडर को एक दो दिन में जारी हो जायें ताकि जनता को उचित लाभ दिलाया जा सके: मंडलायुक्त
🔵सभी संबंधित विभाग इसको प्रमुखता से लेते हुए कार्य करें अन्यथा संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी: मंडलायुक्त
वाराणसी। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की बैठक आयोजित हुई जिसमें मंडलायुक्त ने विभागों को चालू वित्तीय वर्ष के सभी टेंडर एक-दो दिन के अंदर जारी करने का निर्देश दिया ताकि निर्धारित अवधि में स्वीकृति दिलाते हुए कार्यों को जनता के लाभ हेतु कराया जा सके तथा धन को लैप्स होने से भी बचाया जा सके।
उन्होंने सभी संबंधित विभागों को चेताया की इसको गंभीरता से लिया जाये अन्यथा धन लैप्स होने की स्थिति में निर्माणाधीन संस्थाओं व विभागीय अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जायेगी।
बैठक में जिलाधिकारी एस राजलिंगम, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, एसडीएम सदर, नगर निगम, लोकनिर्माण, आपूर्ति विभाग, शिक्षा विभाग से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।