औरैया। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश व पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने तीन दिवसीय औरैया महोत्सव (04 मार्च से 06 मार्च 2024) के उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारी का पुराना नुमाइश मैदान में पहुंचकर जायजा लेते हुए सभी व्यवस्थाएं देखी और संबंधितों को निर्देशित किया कि समय रहते सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाए जिससे किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था उत्पन्न न होने पाये।
उक्त द्वय अधिकारियों ने परिसर की साफ-सफाई, विद्युत, पेय जलापूर्ति व आवागमन के रास्तों के साथ-साथ मंचीय व्यवस्था का भी अवलोकन करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कार्यक्रम के दौरान अनावश्यक चहल कदमी किसी के द्वारा न की जाए, जिससे दर्शकों को कार्यक्रम देखने में बाधा उत्पन्न हो। उन्होंने कहा कि स्थलवार ड्यूटी निर्धारित की जाए जिससे जिम्मेदारी सुनिश्चित हो सके। कार्यक्रम के समय आने वाली भीड़ को व्यवस्थित ढंग से बैठाया जाए और वाहनों को निर्धारित स्थान पर रोका जाए, जिससे आवागमन में किसी प्रकार की जाम की स्थिति न बने। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार सदर, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, नायब तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।