जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र की उपायुक्त उद्योग जैस्मिन ने अवगत कराया है कि उद्योग निदेशालय उ०प्र० कानपुर द्वारा उ०प्र० के हस्तशिल्प विशिष्ठ हस्तशिल्प प्रादेशिक पुरस्कार योजना संचालित की जाती है। इस योजना के अन्तर्गत दो प्रकार के पुरस्कार दिये जाते है। एक राज्य हस्तशिल्प पुरस्कार है तथा दूसरी योजना दक्षता हस्तशिल्प पुरस्कार योजना के अन्तर्गत 20 राज्य हस्तशिल्प पुरस्कार दिये जाने का प्रावधान है।
जनपद के ऐसे हस्तशिल्पी जो अपने हाथो से बनाई गई कलाकृति को प्रादेशिक पुरस्कार चयन के लिये भेजना चाहते है वह किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय में आकर पुरस्कार का आवदेन-पत्र प्राप्त कर उसको भरकर कलाकृति के साथ कार्यालय में 30 जून 2022 तक जमा कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी बदायूं