जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कमलेश कुमार ने अवगत कराया है कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्र में पिछडे वर्ग के भुर्जी जाति एंव परम्परागत स्वरोजगार में रूचि रखने वाले कारीगरों को आधुनिक पॉपकार्न मेकिंग मशीन एंव मोटराइज्ड दोना पत्तल मशीन निःशुल्क वितरण हेतु आवेदन पत्र दिनांक 22.04.2022 तक सांय 5ः00 बजे तक आमन्त्रित किये जाएंगे।
आवेदको का चयन जिला स्तरीय कमेटी द्वारा किया जायेगा, जिसमें आर्थिक रूप से अत्यन्त पिछडे एंव वी0पी0एल0 कार्ड धारकों के परिवार के सदस्यों को वरीयता दी जायेगी, ऐसे इच्छुक व्यक्ति जिनकी आयु 18 वर्ष कम न हो एंव 55 वर्ष से अधिक न हो अपना आवेदन पत्र जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, मोहल्ला शहवाजपुर पुरानी चुंगी बरेली रोड बदायूं में जमा कर सकते है।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी बदायूं