रिपोर्ट:रोहित सेठ
वाराणसीः यूनियन बैंक ऑफ इंडिया विश्व महिला दिवस के अवसर पर इस सप्ताह को “महिला सप्ताह” के रूप में मना रहा है। महिला सप्ताह के पहले दिन पूरे देश के 100 से ज्यादा शहरों में एक साथ पिंकथॉन का आयोजन किया गया। इस क्रम में वाराणसी स्थित अंचल एवं क्षेत्रीय कार्यालय ने भी पिंकथॉन का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बैंक की महिला कार्मिक एवं पुरुष कार्यपालकों ने सेंट्रल जेल रोड स्थित उनके कार्यालय से विकास भवन कचहरी होते हुये वापस सेंट्रल जेल रोड तक महिला सशक्तीकरण के लिये जागरूक करने हेतु पद यात्रा किया। कार्यक्रम में अंचल प्रमुख श्री गिरीश जोशी, क्षेत्र प्रमुख श्री संसार चंद, कार्यपालक भी शामिल हुये।
आपको बता दें कि यूनियन बैंक ने समाज में महिलाओं को समान अवसर एवं एवं उन्हें सशक्त बनाने के लिये एम्पावर हर नाम से एक कार्यक्रम की शुरुआत की थी। उसी कार्यक्रम के बैनर तले इस पूरे सप्ताह देश के हर शहर में महिला सशक्तीकरण के लिये विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।