🔵विधायक विनोद शंकर अवस्थी बोले ढखेरवा के चम्मू चौराहे पर नेत्र जाँच केंद्र जनता के लिए समर्पित

रिपोर्ट: मोहम्मद अनस

लखीमपुर खीरी/ढखेरवा खीरी।डॉ श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल ने स्टैंण्डर्ड चार्टर्ड बैंक के सहयोग से 25 वें ढखेरवा नेत्र जांच केंद्र का उद्घाटन विधायक विनोद शंकर अवस्थी के द्वारा रिबन काट कर किया गया उन्होंने कहा कि संस्था ने गांजर क्षेत्र में प्राथमिक नेत्र जाँच केंद्र खोल कर जनता को मोतियाबिंद, चश्मे की जाँच व आँखों के गंभीर रोगों के निदान कि सुविधा उपलब्ध कराई है जिससे गरीब जनता को दूर जाने कि जरुरत नहीं हैँ अब ढंखेरवा में राज्य स्तरीय सुविधा संस्था के द्वारा प्रदान की जा रही है उन्होंने कहा कि जिसकी आँखों में रौशनी नहीं है वही रौशनी के महत्व को समझ सकता हैl

कार्यक्रम में संस्था के कार्यक्रम अधिकारी विपिन पाण्डेय ने बताया कि उत्तर भारत में यह 101 वॉ प्राथमिक नेत्र जाँच केंद्र है एवं लखीमपुर खीरी व शाहजहांपुर रीजन में यह 25 वाँ नेत्र जाँच केन्द्र संचालित किया गया है उन्होंने डॉ श्रॉफ हॉस्पिटल की सुविधाओं को उच्च गुणवत्ता पूर्वक बताते हुए कहा कि यह सुविधा लखीमपुर खीरी व शाहजहांपुर के कांट, सिंधौली, निगोही, कटरा,पुवायां जलालाबाद पीलीभीत के बिलसंडा में भी उपलब्ध है अतः समुदाय को नेत्र स्वास्थ्य कि सारी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही हैं।

अब जरुरत नेत्र स्वास्थ्य पर जागरूकता की है वही संस्था के वरिष्ठ समन्वयक सतीश शर्मा ने बताया कि यह सेंटर समुदाय के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा जहां पर एक छत के नीचे नेत्र स्वास्थ्य की सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी, समीर अली ने कहा की संस्था कैम्प के माध्यम से भी जनता तक पहुंच रही है और नेत्र स्वास्थ्य पर चिकित्सा प्रदान कर रही है वही संस्था की हिना शाह ने बताया कि किशोरी बालिकाओं के लिए सर्टिफाइड आप्थाल्मिक पैरामेडिक्स कोर्स संचालित है जो की 2 साल के लिए होता है कोर्स के उपरांत प्लेसमेंट की भी सुविधा उपलब्ध है इस मौके पर संस्था के वरिष्ठ प्रशासक दीपक त्रिपाठी, क्वालिटी हेड प्रखर पटेल, मो जावेद, समीर अली, दिलीप कुमार, सतीश शर्मा, हिना शाह के अलावा जिपं सदस्य राकेश वर्मा, प्रधान इतवारी लाल राज, शिवपूजन वर्मा, शिवमोहन अवस्थी, जमाल अहमद व विनोद यादव समेत बड़ी तादाद में नेत्र रोगी मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *