रिपोर्ट:आसिफ रईस
बिजनौर।स्योहारा शासन के आदेशों के क्रम में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्योहारा जनपद बिजनौर में ब्लॉक की समस्त एएनएम को यू विन पोर्टल के संबंध में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान डॉक्टर स्नेही ने बताया कि U win/यू विन पोर्टल के संबंध में समस्त स्वास्थ्य कर्मियों को मेरे द्वारा और जिले से आये प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।उत्तर प्रदेश राज्य में अभी तक ई कवच पर जो टीके बच्चो और गर्भवती महिलाओं के फीड किए जा रहे है बो अब 13 मार्च से भारत सरकार के पोर्टल U win पोर्टल पर ही किए जायेगे ।इसके बाद समस्त ब्लोक में संगिनी और आशाओं को प्रशिक्षण प्रशिक्षको द्वारा 11 मार्च के पूर्व दिया जाएगा। यू विन पोर्टल कॉविन पोर्टल की तर्ज पर ही कार्य करेगा। हर टीका ऑनलाइन और स्लॉट बुक करवा कर भी लगवा सकेंगे और आनलाइन ही कोविड वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट की तरह बच्चे और गर्भवती महिलाओ के भी ऑनलाइन वेक्सिनेशन सर्टिफिकेट निकाल सकेंगे। इस दौरान अधीक्षक डॉक्टर स्नेही ने बताया कि Co Win के बाद अब आया U-Win पोर्टल, गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों को मिलेंगी ये सुविधाएं….
यू-विन प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल गर्भवती महिला को पंजीकृत करने और उसे टीकाकरण करने, उसके डिलीवरी परिणाम को रिकॉर्ड करने, नवजात शिशु के जन्म को पंजीकृत करने, जन्म खुराक देने और उसके टीकाकरण कार्यक्रमों के लिए किया जाएगा.
कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए चलाये गए टीकाकरण अभियान के दौरान कोविन पोर्टल बहुत प्रसिद्ध हुआ था. इस वेबसाइट और ऐप के जरिये रजिस्ट्रेशन, स्लॉट बुकिंग के साथ वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट भी डाउनलोड किया जा सकता है. कोविन पोर्टल सफल रहा था, अब इसी की तर्ज पर सरकार यूविन पोर्टल बनाने जा रही है. इस पोर्टल पर टीकाकरण और सेंटर की जानकारी मिलेगी. इसके साथ ही, इंजेक्शन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और स्लॉट बुक करना भी आसान होगा।
यूनिवर्सल इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम को डिजिटल बनाने के उद्देश्य से किया गया है डिजाइन
सभी को जानकारी देते हुए बताया कि यू-विन कार्यक्रम को यूनिवर्सल इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम (यूआईपी) को डिजिटल बनाने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है और वर्तमान समय में सभी राज्यों के दो जिलों और केंद्र शासित प्रदेशों में पायलट मोड पर चलाया जा रहा है.
यू-विन प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल गर्भवती महिला को पंजीकृत करने और उसे टीकाकरण करने, उसके डिलीवरी परिणाम को रिकॉर्ड करने, नवजात शिशु के जन्म को पंजीकृत करने, जन्म खुराक देने और उसके टीकाकरण कार्यक्रमों के लिए किया जाएगा
सरकार नियमित टीकाकरण की ‘इलेक्ट्रॉनिक रजिस्ट्री’ बनाये रखने के लिए ‘यू-विन’ पोर्टल शुरू करने के लिए तैयार है, जिसे कोविड-19 रोधी टीका प्रबंधन प्रणाली ‘को-विन’ की तर्ज पर डिजाइन किया गया है.
यू-विन को सार्वभौम टीकाकरण कार्यक्रम (यूआईपी) को डिजिटल बनाने के लिए डिजाइन किया गया है और इसे वर्तमान में प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के दो जिलों में प्रायोगिक आधार पर संचालित किया जा रहा है.
गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए एबीएचए आईडी
सरकार की इस सुविधा के तहत स्वास्थ्य देखभाल कर्मचारी और कर्यक्रम मैनेजर वैक्सीन वितरण करने, नियमित टीकाकरण सत्र और टीकाकरण कवरेज के लिए उपलब्ध रहेंगे. गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए एबीएचए आईडी (आयुष्मान भारत हीथ खाता) से जुड़ा टीकाकरण कार्ड तैयार होगा. यही नहीं, नागरिक अपने आसपास चल रहे रेग्युलर वैक्सीनेशन सेशंस चेक कर सकते हैं और अपॉइंटमेंट भी बुक कर सकते हैं.
यूआईपी के तहत टीकाकरण रिकॉर्ड को अब तक मैन्युअल तरीके से ही मेंटेन किया जा रहा है. सबसे बड़ा मुद्दा यह है कि निजी स्वास्थ्य सुविधाओं पर टीकाकरण दर्ज नहीं किया जाता है।इस दौरान ब्लॉक की समस्त एएनएम, आई ओ वीर सिंह, एचएस राजेश कुमार, बीपीएम प्रमोद कुमार, डी ओ अनम,WHO मॉनीटर श्रीकांत राजपूत के साथ जिले से टीएसयू से आए प्रशिक्षक अनवर अहमद,और बीसीसी काजल चौहान भी उपस्थित रही ।