रिपोर्ट:रोहित सेठ
आज पंजाब नैशनल बैंक, मंडल कार्यालय, वाराणसी द्वारा वाराणसी जनपद के दो गाँवों बैरवां तथा बड़ा गाँव में बृहद स्तर पर वृक्षारोपण तथा महिलाओं के लिए सैनिटरी पैड का वितरण किया गया | मंडल कार्यालय से मंडल प्रमुख राजेश कुमार, उप मंडल प्रमुख बृज लाल गुप्ता, पीएनबी किसान प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक श्री आशुतोष कुमार सिंह, वित्तीय साक्षरता प्रेरक शिव शंकर गुहा एवं वरिष्ठ प्रबंधक विकास आनंद ने उक्त गाँवों से सम्बद्ध पीएनबी शाखाओं के शाखा प्रमुख, ( प्रभाकर सिंह, शाखा प्रमुख कचनार एवं प्रशांत कुमार, शाखा प्रमुख बड़ागांव) की उपस्थिति में 250 आम एवं 250 अमरूद के पौधे प्रति गांव तथा 250 सैनिटरी पैड प्रति गांव (कुल 500) का वितरण किया |
ज्ञात हो कि बैंक देश सेवा के साथ बैंकिंग के अपने लक्ष्य को ले कर हमेशा सजग रहा है। इसी कड़ी में पंजाब नैशनल बैंक द्वारा ग्रामीण अंचलों में वित्तीय तथा संसाधन सम्पन्नता के साथ मानवीय विकास, डिजिटल ज्ञान एवं वित्तीय साक्षरता की वृद्धि हेतु कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के तहत सामाजिक विकास कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहते हैं। इसके तहत मंडल कार्यालय वाराणसी के द्वारा दो गाँवों बैरवां तथा बड़ा गाँव (वाराणसी जनपद) को गोद लिया गया है। जिस योजना के केंद्र में पर्यावरण, स्त्रियों (महिलायें व् बच्चियां) तथा दिव्यांग एवं वंचित तबके को मुख्य रूप से ध्यान में रखा जाता है। गांवों के लिए वित्तीय जागरूकता के कार्यक्रम तथा उनके शिक्षा स्वास्थ्य आदि के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी समय समय पर आयोजित किए जाते हैं।