प्रयागराज।यूपीपीएससी की ओर से पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा इसी महीने के 17 तारीख को प्रस्तावित थी। आयोग ने परीक्षा को स्थगित कर दिया। अब जुलाई में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 को स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा 17 मार्च को प्रस्तावित थी जो अब जुलाई में कराई जाएगी। पीसीएस के 220 पदों पर भर्ती के लिए तकरीबन 574000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 2023 में पेपर लीक मामले के बाद यह आशंका जताई जा रही थी कि आयोग पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा स्थगित कर सकता है।