रिपोर्ट:रोहित सेठ
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा सोमवार को नारी सशक्तिकरण विषयक तृतीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन भारत माता मंदिर परिसर में किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. रविंद्र कुमार गौतम ने कहा कि वास्तविक रूप में, महिला सशक्तिकरण में स्वतंत्रता, समानता के साथ-साथ अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के पहलू शामिल हैं। इसके माध्यम से वास्तविक प्रयास यह सुनिश्चित करने में निहित है कि हम लैंगिक समानता लाएं। उन्होंने कहा कि एक मजबूत महिला मजबूत राष्ट्र बनाती है, इसे अपनी अगली पीढ़ी को सिखाएं। महिलाओं की प्रशंसा की जानी चाहिए। अगर आप उसे सशक्त बना देंगे तो वह दुनिया से आपकी रक्षा करेगी।

शिविर के बाद एक पदयात्रा ललित कला विभाग से शुरू होकर मानविकी संकाय पर संपन्न हुई। पदयात्रा में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और विभिन्न नारों के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया। शिविर का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सविता यादव के नेतृत्व में किया गया। इसमें 100 छात्राओं ने सहभागिता कर इसे सफल बनाया। शिविर में स्नेहलता कुशवाहा, शालिनी कश्यप , डॉ. शत्रुध्न प्रसाद, डॉ. रामराज, नेहा सिंह , किशन गुप्ता, प्रवीण प्रकाश हिमांशु, दिव्यानी राय आदि उपस्थिति रहीं।