रिपोर्टर:- मोहम्मद फैज़ान

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड बुंदकी में अपर प्रबंधक पर्सनल पद पर कार्यरत तेजपाल सिंह ने अपने काम को इतना खास बना लिया कि कोई बाधा उन्हें काम पर जाने से रोक नहीं पाईं।उन्होंने 26 दिसंबर 1995 से द्वारिकेश चीनी मिल बुंदकी के समय कार्यालय में ट्रेनी क्लर्क के रूप में नौकरी की शुरूआत की। 26 दिसंबर 1995 से लेकर पांच मई 2021 तक लगभग 26 साल के कार्यकाल में मात्र एक छुट्टी ली। उनके इस रिकार्ड को इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज किया गया है।तेजपाल सिंह पुत्र हरि सिंह गांव सूफीपुर अंगद उर्फ मुगलवाला के रहने वाले हैं। द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड बुंदकी में 26 दिसंबर 1995 को ट्रेनी क्लर्क के पद पर नौकरी की शुरूआत करने वाले तेजपाल सिंह वर्तमान में समय कार्यालय में अपर प्रबंधक पर्सनल के पद पर कार्यरत हैं।

बताते हैं कि वे हमेशा अपने काम पर समय से पहले पहुंचते हैं। कंपनी की ओर से साप्ताहिक छुट्टी, पर्व पर अवकाश के अतिरिक्त भी एक वर्ष में 45 छुट्टियों का प्रावधान है। मगर, उन्होंने 1995 से 2021 तक मात्र एक छुट्टी 18 जून 2003 को अपने छोटे भाई की शादी में ली थी।तेजपाल बताते हैं कि रविवार और त्योहार पर भी अक्सर कार्यालय जाते हैं। कोई घरेलू काम हुआ तो रविवार को थोड़ा समय निकालकर कार्य निपटाते हैं। कंपनी की ओर से वरिष्ठ अधिशासी उपाध्यक्ष (वर्क्स) एनके खेतान और उप महाप्रबंधक पर्सनल एलबी सिंह की ओर से उन्हें इस संबंध में प्रमाण पत्र दिया गया है। इसके आधार पर उनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में इसी सप्ताह दर्ज हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *