रिपोर्टर-मोहम्मद फ़ैज़ान
बिजनौर। नजीबाबाद क्षेत्र के थाना नांगल सोते में पुलिस व सर्विलांस टीम द्वारा हत्या की घटना का खुलासा कर 03 अभियुक्तो को घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल सहित किया गिरफ्तार।
दिनांक 10.03.2024 को समय करीब प्रातः 09.45 बजे थाना नांगल को सूचना प्राप्त हुई कि थाना नांगल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सबलपुर बीतरा के खादर में एक अज्ञात महिला का शव मिला था, जिसमें सिर नहीं था। सूचना पर स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया गया तथा पंचायतनामा की कार्यवाही के उपरान्त पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेजा गया। मौके पर फील्ड यूनिट व डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। इस संबंध में थाना नांगल पर मु0अ0सं0 55/24 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
घटना के संबंध में 03 टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना के संबंध में गहनता से जांच की गयी तथा मृतका के सिर की बरामदगी हेतु घटनास्थल के आसपास खेत व नदी में स्थानीय गोताखोरों तथा अन्य संभावित स्थानों पर सघन तलाशी ली गयी। मृतका की शिनाख्त हेतु आसपास के जनपदो व गांवो में भी सम्पर्क किया गया। आसपास के सीसीटीवी कैमरो को चेक किया गया तथा फॉरेंसिक व सर्विलांस का प्रयोग किया गया तो मृतका की पहचान पूनम पत्नी छोटे लाल निवासी ग्राम नई दाना मंडी जनपद जालंधर पंजाब के रुप में हुयी तथा अभियोग में 1- रोहताश पुत्र रघुवीर 2- रघुवीर पुत्र हरी सिंह निवासीगण ग्राम ताहरपुर उर्फ राजारामपुर थाना किरतपुर जनपद बिजनौर 3- होरी सिंह पुत्र जुहारा निवासी ग्राम बेगावाला थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर 4- रोहित पुत्र चमनलाल निवासी कस्बा व थाना धामपुर जनपद बिजनौर के नाम प्रकाश में आये।
कार्यवाही का विवरण –
जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 13.03.2024 को थाना नांगल पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 55/24 धारा 302 भादवि में वांछित अभियुक्तगण 1- रोहताश पुत्र रघुवीर 2- रघुवीर पुत्र हरी
सिंह निवासीगण ग्राम ताहरपुर उर्फ राजारामपुर थाना किरतपुर जनपद बिजनौर 3- होरी ि पुत्र जुहारा निवासी ग्राम बेगावाला थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर को घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तों की निशादेही पर मृतका का सिर व घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू बरामद किया गया। शेष अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
पूछताछ का विवरण –
अभियुक्त रोहताश पुत्र रघुवीर नि० ताहरपुर उर्फ राजारामपुर थाना किरतपुर जनपद बिजनौर ने बताया कि मैं नई मंडी जालंधर पंजाब में काम करता था तथा पूनम भी अपने पति के साथ नई मंडी में काम करती थी, जिसके 03 बच्चे है। पंजाब में ही हम दोनो एक दूसरे के सम्पर्क में आये तथा हम दोनो साथ-साथ रहने लगे। करीब 5 माह पूर्व में उसे पंजाब से हरिद्वार ले आया तथा हम दोनो वही पर रहने लगे। अब वह महिला मेरे ऊपर शादी का दबाव बनाने लगी और शादी न करने पर मुझे व मेरे परिवार को मुकदमे मे फसवा देने की धमकी देने लगी। तब मैने यह बात अपने पिता व भाईयो को बताई। मेरे पिता व भाईयो ने कहा कि हम उसे मार देगे। दिनांक 10.03.24 को पूनम को मैं व मेरे जीजा रोहित अपनी मोटरसाईकिल पर बैठाकर ग्राम सबलपुर बीतरा थाना नांगल लेकर आ गये थे तथा योजनाबद्ध तरीके से हम सब ने मिलकर ग्राम सबलपुर बीतरा के मालन नदी के तट पर उसका गला घोटकर उसकी गर्दन चाकू से काट दी थी, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी तथा उसकी पहचान छिपाने के लिये उसके सिर पर तेजाब डालकर बुडगरा के पास मालन नदी के पुल के नीचे पन्नी मे रखकर फेंक दिया था तथा चाकू भी पन्नी में डालकर फेंका था। धड को हम लोगो ने ग्राम सबलपुर बीतरा के जंगल में छोड दिया था।
अभियुक्तगण की निशानदेही पर थाना नांगल पुलिस द्वारा मालन नदी से मृतका महिला का सिर व घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों का नाम पता
1- रोहताश पुत्र रघुवीर नि० ग्राम ताहरपुर उर्फ राजारामपुर थाना किरतपुर जनपद बिजनौर। 2- रघुवीर पुत्र हरी सिंह नि० ग्राम ताहरपुर उर्फ राजारामपुर थाना किरतपुर जनपद बिजनौर। 3- होरी सिंह पुत्र जुहारा निवासी ग्राम बेगावाला थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर।
बरामदगी का विवरण –
1- मृतका का सिर ।
2- घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल
3- घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू ।
पुलिस टीम का विवरण –
1- श्री अशोक कुमार, थाना प्रभारी नांगल जनपद बिजनौर।
2- श्री जयवीर सिंह, प्रभारी सर्विलांस टीम जनपद बिजनौर। 3- उ0नि0 श्री योगेश कुमार थाना नांगल जनपद बिजनौर।
4- आरक्षी अजय भारद्वाज थाना नांगल जनपद बिजनौर। – आरक्षी राजीव कुमार थाना नांगल जनपद बिजनौर।
5 6- आरक्षी विकास कुमार थाना नांगल जनपद बिजनौर।
7- आरक्षी सोनू कुमार थाना नांगल जनपद बिजनौर।
8- आरक्षी मोहित कुमार थाना नांगल जनपद बिजनौर।
9- आरक्षी संजीव कुमार थाना नांगल जनपद बिजनौर।
10- आरक्षी संजय कुमार थाना नांगल जनपद बिजनौर। 11- आरक्षी आकाश कुमार थाना नांगल जनपद बिजनौर
12- आरक्षी विशाल चिकारा सर्विलांस टीम जनपद बिजनौर।
नोटः- पुलिस अधीक्षक बिजनौर द्वारा थाना नांगल पुलिस टीम व सर्विलांस टीम को 25,000/- रुपये के पुरस्कार की घोषणा की गयी है तथा उक्त घटना के खुलासे में सर्विलांस टीम मे नियुक्त आरक्षी विशाल चिकारा की विशेष भूमिका रही है, जिसके दृष्टिगत श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक, मुरादाबाद परिक्षेत्र, मुरादाबाद द्वारा पुरस्कार की घोषणा की गयी है।