सर्व समाज के धर्मगुरु व नगर के संभ्रांत लोगों को आने वाले त्योहारों के दृष्टिगत सरकार की नई गाइडलाइन से अवगत कराया

उप जिलाधिकारी सहसवान महिपाल सिंह की अध्यक्षता में आने वाले त्योहारों के दृष्टिगत कोतवाली सहसवान में सर्व समाज के धर्मगुरुओं व तहसील क्षेत्र के सभी संभ्रांत नागरिकों को आने वाले त्योहारों के दृष्टिगत सरकार की नई गाइडलाइन से अवगत कराया और आने वाले त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।क्षेत्राधिकारी सहसवान चंद्रपाल सिंह ने अवगत कराया कि लाउडस्पीकर की परमीशन लेने के बावजूद यह ध्यान रखें कि लाउड स्पीकर की आवाज परिसर के अंदर ही रहे। सामंजस्य बनाकर आने वाले त्योहारों को भाई चारे के साथ में मनाएं।

गंगा जमुनी तहजीब, हिंदू मुस्लिम एकता का परिचय दें सहसवान के सम्मानित नागरिक : सीओ चंद्रपाल सिंह

किसी भी नागरिक को आपकी किसी भी गतिविधि से परेशानी नहीं होनी चाहिए।कोई भी जुलूस आदि का आयोजन बिना अनुमति न करें। अनुमति लेने के साथ आपको शपथ पत्र भी देना होगा। उन्होंने विशेष तौर पर कहा कि अपराधी किस्म के लोग किसी भी हालत में बाहर नहीं रहेंगे। प्रभारी निरीक्षक संजीव शुक्ला ने कहा कि कोई भी व्यक्ति कोई नई परंपरा न डाले। पुरानी परंपराओं के ही आयोजन की अनुमति तभी मांगे जब स्थिति आपके नियंत्रण में हो।उन्होंने कहा कि कोई भी धार्मिक अनुष्ठान सार्वजनिक जगह पर न करें जिससे किसी को कोई समस्या हो। उप जिलाधिकारी महिपाल सिंह ने कहा निर्धारित शर्तों के आधार पर ही कार्य करें। मिलजुल कर आने वाले त्यौहार मनाए। शांति व्यवस्था बनाए रखें।इस मौके पर उप जिलाधिकारी सहसवान महिपाल सिंह, क्षेत्राधिकारी सहसवान चंद्रपाल सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजीव शुक्ला, जरीफनगर थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार, अवढर शर्मा, पुत्तन आजाद, सलमान हैदर नकवी, जमशेद गुडडू और नगर व गांव से आये कई मौलवी आदि लोग मौजूद रहे।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी बदायूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *