संवाददाता:- मोहम्मद फैज़ानबिजनौर/चांदपुर।

चाय पत्ती और तेल के बिल पर शराब की तस्करी का भंडाफोड़ हुआ है।जीएसटी की चेकिंग में बिल और ट्रक में भरे माल का मिलान करने पर 45 लाख की शराब का जखीरा पकड़ में आ गया। इसमें हजारी बाग झारखंड की बिल्टी का इस्तेमाल किया गया। मामले में हिमाचल के रहने वाले आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है, जो फरार है।चांदपुर थाना क्षेत्र में राज्यकर सचल दल की टीम ने चेकिंग के वक्त एक कैंटर को रोका गया। ड्राइवर से टीम ने बिल्टी और बिल तलब किए। टीम को बिल देने के कुछ देर बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। आबकारी निरीक्षक अभय सिंह समेत आबकारी की पूरी टीम भी मौके पर पहुंच गई। जीएसटी टीम ने आबकारी टीम की मौजूदगी में बिल में उल्लेखित माल और कैंटर में भरे माल का मिलान किया तो टीम के होश उड़ गए। कैंटर में शराब की 603 पेटियां बरामद की गईं। शराब की पेटियों को चाय की पत्ती वाली पैंकिंग में छिपाकर रखा गया था। कैंटर से इम्पीरियल ब्लू विस्की की 397 पेटी, मैकडावेल विस्की 176 पेटी, रायल स्टेग की 30 पेटी बरामद हुई। करीब 45 लाख की कीमत वाली यह शराब पंजाब मार्का निकली। बिल सरसों के तेल और चाय की पत्ती थे। चाय की पत्ती आड़ में शराब की तस्करी की जा रही थी। आबकारी निरीक्षक अभय सिंह ने बताया कि धोखाधड़ी कर फर्जी बिल से शराब ले जाई जा रही थी। पुलिस ने कैंटर में मिले आधार कार्ड के आधार पर शिमला, हिमाचल पदेश निवासी राजेश मधाईक के नाम रिपोर्ट दर्ज की है। मौके पर आबकारी निरीक्षक अभय कुमार, आबकारी निरीक्षक हरिनारायण यादव, गौरव कुमार, बुद्धेश गौतम, हेड कांस्टेबिल दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।बिहार में शराब खपाने की संभावनाकैंटर में जो बिल्टी मिली है, वह हजारी बाग झारखंड के लिए बनी हुई थी। संभावना जताई जा रही है कि यह शराब पंजाब से बिहार ले जाई जा रही थी। बिहार में शराब बंदी है। ऐसे में बिहार में शराब दूसरे राज्यों से शराब तस्करी होने की आशंका बनी रहती है। जांच के दौरान ट्रक पकड़ा गया था, जिसमें चाय की पत्ती के बिल पर शराब ले जाई जा रही थी। यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई हुई है। अभी तक ऐसा कोई बड़ा मामला पकड़ में नहीं आया था। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *