रिपोर्टर:- मोहम्मद फ़ैज़ान
बिजनौर । डीएम अंकित अग्रवाल तथा एसपी नीरज जादौन ने शनिवार दोपहर नगर क्षेत्र के मतदान केंद्रों और पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया।एसडीएम अवनीश त्यागी तथा नगर पालिका परिषद के ईओ संदीप सक्सेना को दिशा निर्देश दिए।डीएम अंकित अग्रवाल तथा एसपी नीरज जादौन शनिवार दोपहर 12 बजे हिंदू इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर पहुंचे और सभी सातों पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया।उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक और जिला निर्वाचन अधिकारी ने संयुक्त रूप से मूर्ति देवी इंटर कॉलेज नजीबाबाद, एसएनएसएम इंटर कॉलेज नहटौर, हाफिज मोहम्मद इब्राहिम इंटर कॉलेज नहटौर, हिंदू इंटर कॉलेज नगीना, एमएम इंटर कॉलेज नगीना और गवर्नमेंट इंटर कॉलेज नजीबाबाद के साथ कई अन्य बूथों का दौरा किया और उनकी समीक्षा की।एसपी नीरज जादौन ने व्यवसायिक शिक्षा भवन के पोलिंग बूथ नंबर एक के बाहर दिव्यांग मतदाताओं के लिए बनवाई गई रैंप को असुविधाजनक बताते हुए उसे तुड़वाकर सुविधाजनक रैंप बनाने के आदेश ईओ संदीप सक्सेना को दिए। डीएम अंकित अग्रवाल ने सभी मतदान कक्षों में विशेष सफाई व्यवस्था कराने,पर्याप्त रोशनी के लिए लाइटों की व्यवस्था कराने तथा मतदान कर्मियों के लिए फर्नीचर आदि की आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।डीएम ने मतदान केंद्रों पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराने के निर्देश भी दिए।
डीएम अंकित अग्रवाल तथा एसपी नीरज जादौन के साथ एसडीएम अवनीश कुमार त्यागी,एसडीएम रितु रानी, सीओ राकेश वशिष्ठ,नगर पालिका परिषद के ईओ संदीप सक्सेना,कोतवाल सुनील कुमार आदि रहे।