आटो यूनियन के साथ हुई बैठक, समस्याओं का होगा निदान,।

रोहित सेठ

नव विस्तारित क्षेत्रों में चिन्हित होगें नये आटो स्टैंड

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव के नेतृत्व में नगर निगम सभागार में आज वाराणसी के आटो यूनियन के साथ बैठक की गयी। बैठक में आटो यूनियन के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी। आटो यूनियन के प्रतिनिधियों के द्वारा मुख्य रूप से निधारित स्टैंडो पर ठेले, खेमचे लगाकर अतिक्रमण करने के कारण आटो खड़ा करने में परेशानी होती है एवं विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है तथा स्टैंडो का अस्थायी रूप से चिन्हांकन करने की बात कही गयी। साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि नव विस्तारित क्षेत्रों में स्टैंडो की संख्या बढ़ाई जाय। बैठक में सहायक नगर आयुक्त के द्वारा बताया गया कि नगर निगम के द्वारा स्टैंडो के सम्बन्ध में उपविधि तैयार की जा रही है, जिसमें आटो संघों का भी विचार समायोजित किया जायेगा। साथ ही सहायक नगर आयुक्त के द्वारा बताया गया कि नव विस्तारित क्षेत्रों में 20 स्टैंडो का चिन्हांकन किया गया है, जिसे आटो संघों के सदस्यों के साथ मिलकर सहुलियत के आधार पर निर्णय लिया जायेगा। आटो संघो को बताया गया कि पूर्व में कार्यकारिणी समिति के द्वारा पारित निर्णय के अनुसार नगर के विभिन्न क्षेत्रों में ई-रिक्शा हेतु चार्जिंग प्वाइन्ट उपलब्ध करायेगें, जिससे उनके चार्जिंग का समाधान होगा तथा उनके द्वारा नो प्राफिट, नो लास पर इसका उपयोग कर सकते हैं। किसी भी आटो रिक्शा या ई-रिक्शा का उत्पीड़न नही किया जायेगा, यदि किसी के द्वारा उत्पीड़कन करता है तो उसके विरूद्ध वैघारिनक कार्यवाही की जायेगी, उत्पीड़न की स्थिति में नगर निगम के कन्ट्रोल रूम के नम्बर 1533 पर शिकायत की जा सकती है। बैठक में सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव के अतिरिक्त पी0आर0ओ0 संदीप श्रीवास्तव, सुलभ श्रीवास्तव, नवनीत, आटो यूनियन के ईश्वर सिंह, भगवान सिंह, प्रवीण इत्यादि अन्य संघटनों के व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *