रिपोर्ट:आसिफ रईस
बिजनौर-स्योहारा संवाददाता:नगर में होली के दिन मस्जिद में रंग डालने को लेकर उलेमाओं ने स्थानीय थाने में तहरीर दी जिसमें बताया गया कि दुल्हेन्डी के जुलूस के दौरान कुछ शरारती तत्वों द्वारा माहौल बिगाङने के उद्देश्य से थाने वाली मस्जिद के बाहर दीवार पर पङी हुई पन्नी फाङकर खिङकी के अन्दर रंग डाला गया जिसमें मस्जिद में उपस्थित इमाम कारी रिजवान के ऊपर भी रंग पङ गया जिसकी वजह से वर्ग विशेष की भावनाओं को भारी ठेस पहुँची है जबकि ऐसा पहले भी कई बार किया जा चुका है उलेमा ए इकराम ने थानाध्यक्ष से मांग करते हुए कहा है कि ऐसे शरारती तत्वों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लग सके तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई।
इस दौरान शहर इमाम मौलाना कामिल कासमी, मुफ्ती आसिफ, इमाम कारी रिजवान, इमाम मौलाना अकरम व अन्य अमन पंसद लोग उपस्थित रहे।