रिपोर्ट: रजनी कान्त मिश्रा
लखीमपुर खीरी पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत रखते हुए सम्पूर्ण जनपद में अवैध शराब की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत, अपर पुलिस अधीक्षक(पूर्वी), क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल मार्ग दर्शन में बृजेश कुमार मौर्य थानाध्यक्ष थाना शारदानगर के नेतृत्व में थाना शारदानगर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 27.03.2024 को लखीमपुर शारदानगर रोड थाना गेट के सामने चेकिंग के दौरान समय 20.10 बजे बस संख्या UP 34 T 2805 के चालक व कण्डेक्टर को गिरफ्तार कर बस की डिग्गी से 10 पेटी व बस के अन्दर गेर बक्शा के पास से 04 पेटी (कुल 14 पेटी/कुल 348 बोतल जिसकी कीमत 72867 रुपये है) अवैध अग्रेजी शराब बरामद किया गया जिसके सम्बन्ध मे थाना शारदानगर पर मु0अ0सं0 80/2024 धारा 60(1)/72 आबकारी अधिनियम
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 27.03.2024 को आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत थाना शारदानगर पर नियुक्त उ0नि0 श्री अम्बेश्वर दत्त त्रिपाठी मय हमराही पुलिस बल के लखीमपुर शारदानगर रोड थाना गेट के सामने चेकिंग कर रहे थे, तभी लखीमपुर की तरफ से बस संख्या UP 34 T 2805 सवारी भरकर आ रही थी जिसे पुलिस बल द्वारा रोककर बस को चेक किया गया तो बस मे कण्डेक्टर साइड की डिग्गी मे 10 पेटी व बस के अन्दर ड्राइवर के पास गेयर बक्शा के ऊपर से 04 पेटी कुल 14 पेटी जिन पेटियो मे कुल 348 बोतल अवैध अग्रेजी शराब थी बरामद हुई जिनके कागजात बस ड्राइवर व कण्डेक्टर द्वारा नही दिखा सके व पूछने पर बताया कि उक्त शराब की पेटियो को किसी मानू के नाम के व्यक्ति द्वारा तिकुनिया बस स्टाप लखीमपुर मे रखा था व बताया था कि उक्त शराब की पेटियो को वह निघासन मे उतार लेगा जिसके सम्बन्ध मे थाना शारदानगर पर मु0अ0सं0 80/2024 धारा 60(1)/72 आबकारी अधिनियम विरुद्ध कण्डेक्टर, बस ड्राइवर व मानू के विरुद्ध पंजीकृत कर बस को अन्तर्गत धारा 207 MV ACT मे शीज कर कब्जा पुलिस मे लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1.सम्मू अली पुत्र रहमद अली निवासी ग्राम गदियाना थाना मझगई जनपद खीरी (बस कण्डेक्टर)
2.नरेश गौतम पुत्र स्व0 बाबूराम निवासी बुद्धा पुरवा चौकी झण्डी थाना निघासन जनपद खीरी (बस चालक)
वाक्षिंत अभियुक्त का नाम
1.मानू पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात
पंजीकृत अभियोग का विवरण
1.मु0अ0सं0 80/2024 धारा 60(1)/72 आबकारी अधिनियम
अभियुक्त के कब्जे से बरामदगी का विवरण
1.पहली पेटी में BLENDERS PRIDE – 12 बोतल X 750 ML = 9 लीटर
2.दूसरी पेटी में MCDOWELLS NO ONE – 48 बोतल X 180 ML = 8.640 लीटर
3.तीसरी पेटी में BLENDERS PRIDE – 48 बोतल X 180 ML = 8.640 लीटर
4.चौथी पेटी में ROYAL STAG – 12 बोतल X 750 ML = 9 लीटर
5.पाँचवी पेटी में ROYAL STAG – 12 बोतल X 750 ML = 9 लीटर
6.छठी पेटी में MCDOWELLS NO ONE – 12 बोतल X 750 ML = 9 लीटर
7.सातवी पेटी में ROYAL STAG – 48 बोतल X 180 ML = 8.640 लीटर
8.आठवी पेटी में IMPERIAL BLUE – 12 बोतल X 750 ML = 9 लीटर
9.नौवीं पेटी में MCDOWELLS NO ONE – 24 बोतल X 375 = 9 लीटर
10.दसवीं पेटी में ROYAL STAG – 24 बोतल X 375 = 9 लीटर
11.ग्यारहवीं पेटी में MCDOWELLS NO ONE – 12 बोतल X 750 ML = 9 लीटर
12.बाहरहवी पेटी में IMPERIAL BLUE – 12 बोतल X 750 ML = 9 लीटर
13.तेरहवीं पेटी में MCDOWELLS NO ONE – 48 बोतल X 180 ML = 8.640 लीटर
14.चौदहवी पेटी में MCDOWELLS NO ONE – 24 बोतल X 375 = 9 लीटर
कुल 348 बोतल (124.5 लीटर) अवैध अग्रेजी शराब जिसकी कीमत 72867 रुपये है
15.एक अदद बस संख्या UP 34 T 2805 – सीज धारा 207 MV ACT व 72 आबकारी अधिनियम
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1.उ0नि0 अम्बेश्वर दत्त त्रिपाठी थाना शारदानगर खीरी
2.हे0का0 प्रमोद कुमार थाना शारदानगर खीरी
3.का0 करन कुमार थाना शारदानगर खीरी
4.का0 रोहित गौतम थाना शारदानगर खीरी
5.का0 चन्द्रभान रावत थाना शारदानगर खीरी
6.का0 सिद्धार्थ गौतम थाना शारदानगर खीरी