वाराणसी व्यापार मंडल ने पीड़ित व्यापारी के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया।
रोहित सेठ
वाराणसी व्यापार मंडल के तत्वाधान में आज दिनांक 8.4.2024 दिन सोमवार अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा तथा महामंत्री कविंद्र जायसवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल एडिशनल सीपी से मिला पीड़ित व्यापारी के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया ज्ञात हो विगत 7.4.2024 को सुबह 5:30 बजे मकान नंबर डी 38/126-127 हौज कटरा बांस फाटक के मकान मालिक तिलोत्तमा देवी उनके पति प्रेम नारायण सिंह तथा उनके पुत्रगण मनोज कुमार सिंह रवि कुमार सिंह तथा सुनील कुमार सिंह तथा 30 से 40 लोग अन्य दबंग व्यक्तियों के साथ आए और पीड़ित व्यापारी संतोष यादव पुत्र स्वर्गीय लालता यादव जो कि उक्त दुकान का किराएदार हैं अपने दुकान में अपने परिवार के साथ थे जिनको धकेल का बाहर निकाल दिया गया तथा संतोष यादव को उठाकर बाहर फेंक दिए और दुकान के शटर को गिराकर शटर पर वेल्डिंग कर दिया उस वक्त दो सिपाही तथा एक सब इंस्पेक्टर महेंद्र यादव मौके पर मौजूद थे जिनके सामने यह कृत हुआ लेकिन इस विषय पर सभी पुलिस वाले मुक दर्शक बने हुए थे जिससे साफ प्रतीत होता है की पुलिस की मिली भगत से यह कार्य हुआ है व्यापारी का पूरा सामान दुकान में ही मौजूद है जिस बाबत आज लिखित सूचना जॉइंट सीपी महोदय को दी गई जॉइंट सीपी साहब ने आश्वासन दिया की कोई भी कार्य विधिक विरुद्ध नहीं होगा तथा तुरंत दशास्वमेद्ध थाना इंचार्ज को फोन करके आदेशित किया कि मकान मालिक को तुरंत बुलाकर उनके विरुद्ध FIR लिखकर यथा स्थिति कायम की जाए ज्वाइंट सीपी महोदय के आश्वासन व्यापारियों को विश्वास है की पीड़ित व्यापारी के साथ न्याय होगा इस अवसर पर काफी संख्या में व्यापरीकरण मौजूद थे जिसमें से प्रमुख रूप से युवा अध्यक्ष राजेश पांडे एस एस बहल संजय गुप्ता मनीष गुप्ता दीप्तिमान देव गुप्ता पीड़ित व्यापारी संतोष यादव तथा उनकी माताजी शरद गुप्ता अंबे सिंह धर्मेंद्र सिंह प्रिंस गुप्ता गुंजन बग्गा ईश्वर सिंह आनंद पटेल गोपाल यादव शशांक दवे बबलू गुप्ता राजेश प्रजापति इत्यादि लोग उपस्थित हुए।