श्री हनुमान ध्वजा प्रभात फेरी समिति के तत्वावधान में 15 दिवसीय हनुमान ध्वजा प्रभात फेरी के बाहरवें दिन

।रोहित सेठ


वाराणसी आज़ धर्म संघ में क्षेत्रपालेश्वर महादेव मंदिर में पूजन अर्चन किया गया। मुख्य अतिथि मारवाड़ी समाज के पूर्व अध्यक्ष पुरुषोत्तम जालान कृष्ण कुमार काबरा स्पेन से आई हर्षा ने हनुमान जी की आरती उतारी तत्पश्चात भक्तों को ध्वजा देकर यात्रा की शुभारंभ की। हनुमान ध्वजा यात्रा रविंद्र पुरी, दुर्गाकुंड, त्रिदेव मंदिर होते हुए संकट मोचन मंदिर पहुंची जहां भक्तों ने प्रभु के चरणों में ध्वजा अर्पण किया। इसके पूर्व यात्रा में सबसे आगे हनुमान ध्वजा चल रही थी और गाड़ी पर संकट मोचन का तैलिंग चित्र को गुलाब व रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया था जो अद्भुत लग रहा था। यात्रा में महिलाएं पुरुष बच्चे हनुमान ध्वजा लिए चल रहे थे। रास्ते भर भक्त भजन गाते हुए चल रहे थे बोल थे। , जय बजरंगी जय हनुमान लाल लंगोटा लाल निशान दिनेश मिश्रा अशोक कानोड़िया प्रभात खेतान,प्रशांत अग्रवाल ने एक से एक भजनों की प्रस्तुती की। यात्रा में महिलाएं पुरुष जय श्रीराम जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे। रास्ते भर पुष्प वर्षा कर प्रभु की आरती उतारी ध्वजा यात्रा मंदिर पहुंचकर प्रभु के चरणों में ध्वजा अर्पण की तत्पश्चात सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ हुआ प्रभु की आरती उतारी प्रसाद का भोग लगा, भक्तों में वितरण हुआ। प्रचार मंत्री सुरेश तुलस्यान ने बताया कि प्रभात फेरी के 13 दिन रविवार को सुंदरकांड का पाठ संकट मोचन मंदिर में प्रातः 8:00 बजे से श्याम मंदिर के प्रधान पुजारी संजय हजारी द्वारा पढ़ा जाएगा ।संयोजन में कौशल शर्मा, श्याम लोहिया सुरेश तुलस्यान विश्वनाथ पोद्दार मोहन रौनियार अशोक कोठारी रमेश गोयल रवि कनोडियाअरविंद जैन मनीष गिनोडिया गोकुल शर्मा विकास अग्रवाल राजेश धानुका मनीष मरोलिया कृष्ण कुमार काबरा रघु देव अग्रवालआदि लोग थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *