कैरम टूर्नामेंट मे लखनऊ के मोहम्मद आरिफ को पहला बाराणसी के कृष्णदयाल यादव को दूसरा स्थान।

रोहित सेठ

बाराणसी के कृष्णदयाल यादव को मुमताज तरफदार मेमोरियल स्टेट इन्वीटेशन कैरम टूर्नामेंट मउ मे दूसरा और लखनऊ के मोहम्मद आरिफ को पहला स्थान
मउ, 22 अप्रैल। उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के तत्वाधान में जिला कैरम एसोसिएशन मउ द्वारा चन्दन पैलेस मउ में आयोजित दो दिवसीय *स्वर्गीय मुमताज़ तरफदार व अबुजर अंसारी मेमोरियल यू0 पी 0स्टेट इनविटेशन कैरम टूर्नामेंट *के रविवार को खेले गए फ़ाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने टॉप सीड खिलाड़ी लखनऊ के मोहम्मद आरिफ ने सीधे दो सेटों में वाराणसी के कृष्ण दयाल यादव को 25-12, 25-00 से हराकर विजेता ट्राफी पर कब्ज़ा जमाया।

इसके पूर्व खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में मोहम्मद आरिफ ने शिवदयाल यादव को 25-07, 25-08 से, कृष्ण दयाल यादव ने मोहम्मद रेहान को 20-17, 19-18 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
इस दो दिवसीय स्टेट कैरम टूर्नामेंट का सफल संचालन मुख्य निर्णायक सरदार रणबीर सिंह (वरिष्ठ राष्ट्रीय निर्णायक), उपमुख्य निर्णायक रमेश कुमार वर्मा (अंतराष्ट्रीय निर्णायक), अश्वनी चक्रवाल, संदीप यादव दोनों राष्ट्रीय निर्णायक सहित स्थानीय अंपायरों के साथ किया।
पुरस्कार वितरण के दौरान मुख्य अतिथि डॉ अबुजफर, डॉ नादिर तरफदार, डॉ फैजान तरफदार, आसिफ प्रकाश आदि ने टूर्नामेंट के विजेताओं को ट्रैफिओं के साथ प्रमाण पत्र दिए। टूर्नामेंट कमेटी द्वारा ट्राफी के साथ ही विजेता को ग्यारह हजार, उपविजेता को सात हजार, तृतीय को पांच हजार, चतुर्थ को तीन हजार व पांचवे, छठे, सातवें, आठवे स्थान पाने वाले सभी खिलाडीओं को एक एक हजार रूपए का नकद पुरस्कार भी प्रदान किया।
टूर्नामेंट के आयोजक जिला कैरम एसोसिएशन मउ के सचिव व यू पी कैरम असोसिएशन के उपाध्यक्ष मास्टर इस्तियाक अहमद ने उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन केअध्यक्ष बैजनाथ सिंह सचिव जहीर अहमद सहित सभी का आभार व्यक्त करते हुए सभी खिलाड़िओ को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ खेलने और खेलवाने मे सहयोग करने के लिए आयोजन समिति और मऊ जिला कैरम एसोसिएशन की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दो दिवसीय टूर्नामेंट के सफल आयोजन मे इब्राहिम, वकील, साहनी, रशीद गृहस्थ, कमाल फैजी आदि ने अहम् भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed