अजीत सिंह बग्गा ने व्यापारियों को आ रही समस्याओं से कमिश्नर साहब को अवगत कराया।

रोहित सेठ

वाराणसी व्यापार मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा के नेतृत्व में आज व्यापारियों का आदरणीय सीपी साहब के आवास पर एक मीटिंग रखी गई थी।जिसमें वाराणसी व्यापार मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने व्यापारियों को आ रही समस्याओं से कमिश्नर साहब को अवगत कराया तथा कुछ बहुत खास मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा भी हुई।कमिश्नर साहब के साथ डीआईजी चिन्नपा सर,डीसीपी कोतवाली प्रमोद कुमार ,डीसीपी गोमती मनीष शाडिल्याल,डीसीपी वरुणा श्याम नरायण सिंह, डीसीपी ट्रैफिक बृजेश कुमार सहीत पूरी टीम की उपस्थिति मे अजीत सिंह बग्गा ने कमिश्नर वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल जी को लिखित और मौखिक रूप से सभी समस्याओं को जानकारी दी एक दो मुद्दे जैसे एमबीडब्लू वगैरह, बाट माप लेबर पर बिना सूचना दिये कार्यवाही करने पर अपनी नाराजगी जताई साथ ही किसी भी व्यापारी का दुकान को बिना जानकारी दिये जबरदस्ती खाली करवा कर कब्जा करने वालों पर तत्काल कड़ी कार्यवाही करने के लिए भी अपनी बात रखी और माननीय सीपी साहब के द्वारा व्यापारियों को विश्वास दिलाया कि मेरे रहते आप सभी व्यापारी को किसी तरह की कष्ट नही होने पायेगी और अगर कभी कोई समस्या आये तो आप मुझे तत्काल जानकारी दिजिए मै तुरंत कार्यवाही करूंगा साथ ही व्यापारियों के साथ हर महीने एक बैठक होगी।कमिश्नर साहब ने व्यापारीयों से आर्दश आचार संहिता का पालन करने तथा चुनाव आयोग के द्वारा जो नियम बताये गये हैं उसका पालन करने को बोला।आज वाराणसी कमिश्नर के सामने व्यापारी भी खुलकर अपनी बात रखी और बहुत खुश भी नजर आये साथ ही व्यापारीयों ने बोला कि अच्छा काम करने पर पुलिस के लोगों को सम्मानित किया जायेगा और किसी भी व्यापारी के साथ अन्याय हुआ तो सड़क पर उतर कर विरोध भी करेंगे।आज व्यापारी बंधु कमिश्नर से मिलकर बहुत खुश नजर आये इतने सुलझे हुए कमिश्नर का सभी ने बहुत धन्यवाद दिया।कल बनारस मे माननीय गृहमंत्री का आगमन होने वाला हैं अत्यधिक व्यस्तता होने वावजूद भी आदरणीय कमिश्नर साहब ने अपना समय हम व्यापारी को दिया इसके लिए हम सब व्यापारी आपका आभार खरते हैं। इस तरह करके तीनों चीज डालिए जितेंद्र सोनकर जिसमें एक जो आज इस बैठक मे मुख्य रुप से महामंत्री कविन्द्र जायसवाल,संजय गुप्ता, संयुक्त महामंत्री मनीष गुप्ता,अशोक अग्रवाल,सुनील गुप्ता,विजय कपूर, अशोक जायसवाल,सच्चे लाल,सुनिल चौरसिया,सरोज गुप्ता, विनोद जी,हाजी आरिफ,योगिता जी,रमेश सिंह,बृजमणी मिश्रा,प्रिया अग्रवाल, नताशा तनेजा, आशा, सोनी , शालिनी , जया ,महजबी सहित काफी संख्या मे व्यापारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed