शुभम पटेल (ब्यूरो चीफ सीतापुर):सांडा (सीतापुर ) आपको बताते चलें बिकास खण्ड सकरन ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम फुकना पुरवा मजरा काजीपुर निवासी लाभार्थी शांति यादव को परख योजना के अंतर्गत 2019-20 पशुवाड़ा मिलना था । जो ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव अर्पित गुप्ता के द्वारा धनराशि खाते से निकाल ली गई लेकिन लाभार्थी का पशु बाड़ा अभी तक नहीं बनाया गया। पहले तो उक्त प्रकरण की जानकारी लाभार्थी को नहीं हुई कुछ दिनों के बाद उक्त मामले की जानकारी मिलते ही लाभार्थी शांति देवी ने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई जिस पर ग्राम पंचायत सचिव अर्पित गुप्ता ने आख्या लगाकर बताया कि पशुवाड़ा की सामग्री उसको उपलब्ध करा दी गई है ।
जबकि अभी तक उसको कोई सामग्री या कोई लाभ नहीं दिया गया जबकि शांति यादव द्वारा ब्लॉक से लेकर के उच्च अधिकारियों को इस बारे में प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया लेकिन ब्लॉक स्तर से लेकर उच्च अधिकारियों द्वारा प्रकरण की जांच करवा कर ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी पर कोई कार्यवाही नहीं की गई और ना ही सुनीता यादव का पशु बाड़ा बनवाया गया सुनीता यादव दर-दर भटकने के लिए मजबूर है लेकिन उच्च अधिकारी मूकदर्शक बनकर बैठे हुए अब देखो ब्लॉक अस्तर से लेकर के उच्च अधिकारियों की नींद कब खुलती है और पीड़ित को कब न्याय मिलता है या मामले को यूंही रफा-दफा कर दिया जाएगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।