सहसवान क्षेत्र के नाधा में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब प्रशासनिक टीम पुलिस बल के साथ बुलडोजर लेकर पहुंच गई । सहसवान-इस्लामनगर मार्ग पर अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी गई और साथ ही जेसीबी की मदद से अतिक्रमण को ढहा दिया गया। इस मौके पर नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी कि दोबारा अतिक्रमण फैलाया तो खैर नहीं । लेकिन बड़ी बात यह है कि जरीफनगर थाना क्षेत्र के नाधा में जहां मंगलवार को बाबा का बुलडोजर गरजा और प्रशासन की चेतावनी के बावजूद आज बुधवार को फिर से अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण फैलाना शुरू कर दिया ऐसे में यह सवाल खड़ा होता है कि अतिक्रमणकारियों को बुलडोजर चलने के बावजूद प्रशासन का कोई भय नहीं है । वही हल्का लेखपाल कामिल सक्सेना ने बताया कि किसी ने अतिक्रमण फैलाने की कोशिश की तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं सड़क किनारे लगे अतिक्रमण के हटने के बाद लोगों ने शासन प्रशासन की प्रशंसा की ।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी बदायूं