काँट शाहजहांपुर
जरावन गांव में बिजली के लटकते तारों की चिंगारी से तीन गेहूं कृषकों के लगभग 25 बीघा की खड़ी एवं कटी हुई फसल जलकर राख
शाहजहांपुर
हो गई अग्निशमन जब तक पहुंची तब तक फसल स्वाहा हो चुकी थी लेखपाल पर भी फोन न रिसीव करने का आरोप है। लेकिन काफी देर से पहुंचे लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली ।
रविवार को सुबह करीब 10:30 बजे क्षेत्र के गांव जरावन के रामकिशन एवं बृजेश दोनों भाइयों गेहूं की खड़ी फसल में बिजली के खंभे के इन्सुलेटर (लटटू) से नीचे लटक रहे तार की अचानक चिंगारी से गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई वहीं हरपाल की लगभग दो बीघा गेहूं की कटी हुई फसल को भी अपनी चपेट में ले लिया ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन हवा इतनी तेज थी कि काबू नहीं पाया जा सका तीनों की लगभग 25 बीघा खड़ी फसल का नुकसान हो गया है ग्राम प्रधान ने बताया कि अग्निशमन को फोन किया गया लेकिन जब तक पहुंची सब कुछ जल गया था वही आरोप है कि लेखपाल को भी फोन किया गया उनका फोन रिसीव नहीं हुआ। लेकिन काफी देर में लेखपाल में पहुंचकर प्रभावित किसानों से जानकारी ली तथा अग्निशमन ने भी सुलग रही आग को बुझाने का कार्य किया।