नीमच जिले के 25 होनहार बच्चे गए तव्याय कराटे और जुडो चैंपियनशिप में, 2 मूकबधिर भी, जिले का नाम करेंगे रोशन

रिपोर्ट RahulRao

✍️नीमच। कहते हैं कि हुनर किसी मौके का इंतजार नहीं करता और जो हुनर का दम रखते हैं वे जीत का परचम लहराते हैं। ऐसा ही नीमच जिले का इतिहास रहा है जहां पर स्विमिंग, वॉलीबॉल, बास्केट जैसे कई खेलों में नीमच के युवाओं ने गोल्ड और सिल्वर मेडल लाकर जिले का नाम रोशन किया है। ऐसे में आज नीमच के 25 होनहार बच्चे मन्दसौर में होने वाले त्वाय कराटे ओर जुडो चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए नीमच से ट्रेन द्वारा मन्दसौर गए है। दिन दिवसीय चैंपियनशिप में नीमच के होनहार बच्चे अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे। आपको बता दे इन बच्चों में 11 बालक और 14 बालिकाए शामिल है जिसमें 3 मुखबधिर बच्चे भी अपने हुनर का कमाल दिखाएंगे। बच्चों के कोच जयपाल लोधा ने बताया की 3 दिन के मन्दसौर आयोजन में विभिन्न जगहों के बच्चे चैंपियनशिप में भाग लेंगे। सुबह लगभग 10:30 बजे रेलवे कॉलोनी के हाल में सभी बच्चों का स्वागत सम्मान कर उन्हें ट्रेन में विदा किया गया इस दौरान। एनजीओ संचालक माणक मोदी एवं राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उन्मूलत समिति के जिला अध्यक्ष श्रीपाल बघेरवाल ने सभी बच्चों का उत्साह वर्धन कर उन्हें माला पहनाकर नीमच रेलवे स्टेशन से विदा किया। दिनांक 01 मई को शाम लगभग 7:30 बजे सभी बच्चे वापस ट्रेन द्वारा मंदसौर से नीमच आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *