प्रेस नोट जनपद खीरी दिनांक 02.05.2024

थाना खीरी पुलिस, कोतवाली सदर पुलिस व सर्विलांस खीरी की संयुक्त टीम द्वारा, लूट की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए 02 नफर शातिर लूटेरों को लूट के आभूषण, मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा-कारतूस व अवैध चाकू बरामद कर गिरफ्तार किया गया

पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 02.05.2024 को थाना खीरी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ककराहा व पनगी के बीच हुई लूट की घटना से संबंधित अभियोग 223/24 धारा 392 भादवि व कोतवाली सदर पर पंजीकृत अभियोग 356/24 धारा 392 भादवि की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए 02 नफर शातिर लूटेरे आशिफ उर्फ आशिक पुत्र मोबिन नि0 ग्राम जेठरा थाना खमरिया जनपद खीरी व जीशान पुत्र करम अली नि0 ग्राम जमकोहना थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी को दो जोड़ी झाला (पीली धातु) के बरामद कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त आशइफ उर्फ आशिक के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया व अभियुक्त जीशान के कब्जे से 01 अदद अवैध चाकू बरामद किया गया, जिसके संबंध में थाना खीरी पर आर्म्स एक्ट की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1-आशिफ उर्फ आशिक पुत्र मोबिन नि0 ग्राम जेठरा थाना खमरिया जनपद खीरी
2-जीशान पुत्र करम अली नि0 ग्राम जमकोहना थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी

बरामदगी-
02 जोड़ी झाला (पीली धातु)
01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर
01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर
01 अदद अवैध चाकू
01 अदद मोटरसाइकिल

गिरफ्तार अभियुक्त आशिफ उर्फ आशिक का आपराधिक इतिहास
1-मु0अ0सं0 20/24 धारा 457/380 भादवि, थाना खमरिया जनपद खीरी
2-मु0अ0सं0 24/24 धारा 457/380 भादवि, थाना खमरिया जनपद खीरी
3-मु0अ0सं0 02/23 धारा 411/413 भादवि, थाना सकरन जनपद सीतापुर
4-मु0अ0सं0 223/24 धारा 392/411 भादवि, थाना व जनपद खीरी
5-मु0अ0सं0 356/24 धारा 392/411 भादवि, थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी
6-मु0अ0सं0 225/24 धारा 467/468/471/420 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट

गिरफ्तार अभियुक्त जीशान का आपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0सं0 223/24 धारा 392/411 भादवि, थाना व जनपद खीरी
2-मु0अ0सं0 356/24 धारा 392/411 भादवि, कोतवाली सदर जनपद खीरी
3-मु0अ0सं0 225/24 धारा 467/468/471/420 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image