अज्ञात कारणों से लगी आग लगभग आधा दर्जन से ज्यादा घर जलकर हुए खाख l गृहस्थी का सारा सामान भी हुआ जलकर खाक l

मामला चित्रकूट जनपद के मऊ तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत ढढवार के मजरा कोलुहा का जहां अज्ञात कारणों के चलते लगी आग जिससे 10 घर जलकर हुए राख ग्रामीणों की मदद व दमकल की गाड़ियों से आग पर काबू पाया गया लेकिन जब तक आग पर काबू पाते तब तक 10 घर जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गये
घटना की जानकारी मऊ उपजिलाधिकारी राकेश कुमार पाठक को दी गई जिसे संज्ञान में लेते हुए तहसील परिसर से नायाब तहसीलदार लेखपाल कानून को लेकर घटना स्थल का किया गया निरीक्षण और पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा उचित मुआवजा दिलवाने का दिया गया आश्वासन साथ में मौजूद रहे नगर पंचायत अध्यक्ष अमित द्विवेदी कोतवाली प्रभारी अजीत कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे l चित्रकूट से शारदा भारतीय की रिपोर्ट